Video: ऐसा दिल्ली तो शायद ही देखने को मिलेगा... AI ने दिखाया कुछ और ही नजारा! यहां देखें
Artificial Inteligence: कई कलाकारों और सिनेमेटोग्राफर ने अपनी कलाकारी में दिल्ली को अलग-अलग रूप दिया है. इस बार एक AI आर्टिस्ट ने दिल्ली के प्रमुख जगहों का जबरदस्त फोटो बनाया.
![Video: ऐसा दिल्ली तो शायद ही देखने को मिलेगा... AI ने दिखाया कुछ और ही नजारा! यहां देखें AI artist create anime version of delhi iconic places video viral on social media Video: ऐसा दिल्ली तो शायद ही देखने को मिलेगा... AI ने दिखाया कुछ और ही नजारा! यहां देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/847ff6c053cef4af25e6bb4c3c7ec3231691661284059708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Viral Video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) धीरे-धीरे हमारे आसपास की चीजों को बदल रहा है. टेक्नोलॉजी के इस जमाने में AI के जरिए कई तरह के काम को आसान बनाया गया है. वहीं कई एआई आर्टिस्ट के द्वारा कलाकारी कर अलग-अलग शहरों के रूप रंग बदलकर पोस्ट भी किया जा चुका है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. कई कलाकारों और सिनेमेटोग्राफर ने अपनी कलाकारी में दिल्ली को अलग रूप दिया है. अब एक AI आर्टिस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिल्ली के सभी प्रमुख जगहों को अलग तरीके से दिखाया गया है.
AI की मदद से दिखाया दिल्ली का अलग हुलिया
इंस्टाग्राम पर sarlloc नाम की आईडी से एक छोटा वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दिल्ली के दृश्यों को बहुत ही बेहतर तरीके से दिखाया गया है. इस आर्टिस्ट ने अपने दृश्यों में दिल्ली की सभी छोटी से छोटी चीजों पर ध्यान देते हुए उसे अपने वीडियो में शामिल किया है. इसमें AI के माध्यम से दिल्ली की भीड़-भाड़ वाले मार्केट, लोटस टेंपल, सफदरजंग का मकबरा के साथ-साथ कई स्थानों को दिखाया गया है.
View this post on Instagram
इस वीडियो की शुरुआत इंडिया गेट और वहां घूमते हुए लोगों से हुई. इसके बाद दिल्ली सभी मेट्रो लाइन और उसके अंदर के दृश्यों को दिखाया गया है. इतना ही नहीं खाने के आइटम मोमोज के अलावा दिल्ली के भीड़ वाले मार्केट को दिखाया गया है.
यूजर्स कर रहे कमेंट
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा 'काश सच में दिल्ली में ऐसे बादल दिखते'. वहीं कुछ यूजर्स ने इस आर्टिस्ट को मुंबई की ऐसी ही कलाकारी कर वीडियो शेयर करने की मांग की. इस तरह की कलाकारी कलाकार की कल्पनाओं पर आधारित होते हैं. जिसके आधार पर वो एनीमे की दुनिया में अलग-अलग शहरों के रंग-रूप दिखाते हैं. इससे पहले एक आर्टिस्ट ने AI के माध्यम से बारिश के दिनों में मुंबई का तस्वीर बनाई थी, जिसमें हर जगह पानी का भराव नजर आ रहा था.
यह भी पढ़ें: कैंसर से पीड़ित बच्ची ने बताई आखिरी इच्छा, अपने बेस्ट फ्रेंड से करना चाहती थी शादी, काफी इमोशनल है यह लव-स्टोरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)