AI Viral Photos: मुंबई को मायानगरी कहा जाता है. यह शहर अपने चकाचौंध के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. तमाम सुविधाओं और ख्याति के बाद भी इस शहर में कुछ ऐसी परेशनियां हैं, जो लंबे समय से जस की तस बनी हुई है. मुंबई में बारिश के बाद कितनी परेशानी होती है, यह जगजाहिर है. हर साल जुलाई और सितंबर महीने के बीच इस शहर के लोग जलभराव का सामना करते हैं. इस दौरान सड़क, सबवे हर जगह जलजमाव हो जाता है. सोशल मीडिया इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की कुछ फोटोज़ वायरल हो रही हैं, जिसमें ऐसी गाड़ियों की कल्पना की गई है, जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे कि काश यह सच में होतीं.


AI तकनीक से बनाई गईं तस्वीरें


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक तस्वीर की कल्पना की गई है जिसमें बहुत सारे लोग बैठे हुए हैं. यह मुंबई में चलने वाली छोटी बस को दर्शाता है. लाल रंग के इस गाड़ी के ऊपर बेस्ट लिखा हुआ है और यह चारों तरफ शीशा से ढका हुआ है. दूसरी फोटो को ऑटो को दर्शाता है. पानी के ऊपर चल रही यह पीले रंग की गाड़ी बिल्कुल ऑटो जैसे दिखती है.



वहीं तीसरी फोटो बाइक की है जिसमें एक गुब्बारे के अंदर बाइक है और यह बाइक पानी पर चल रही है. वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक बड़े बस की भी कल्पना की गई है जिसमें बहुत सारे लोग बैठ सकते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके सभी ऐसी गाड़ियों की कल्पना की गई है, जो पानी में बहुत आसानी से चल सके.






यूजर्स को पसंद आईं गाड़ियां


एक ऐसी गाड़ी की भी कल्पना की गई है, जिसमें बैठकर अच्छे मौसम का मजा भी ले सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है. मुंबई जैसे शहर में जहां हर साल बारिश के आते ही लोगों को बहुत सारी समस्याओं से जूझना पड़ता है ऐसे में लोग इन तस्वीरों को देखकर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.  इस पोस्ट को मनोज ओमरे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 


ये भी पढ़ें: जिपलाइन पार करते वक्त बड़ा हादसा, अचानक टूटा हार्नेस, 40 फीट नीचे जा गिरा 6 साल का बच्चा, सामने आया खौफनाक Video