AI की मदद से बनाई गई महर्षि वाल्मिकी की रामायण को देखने के बाद लोग हुए हैरान, वायरल हे रही हैं तस्वीरें
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से ही लोग भगवान राम के प्रति अलग-अलग तरीकों से अपनी श्रद्धा दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने महर्षि वाल्मीकि की रामायण का AI वर्जन बनाया है.
सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. कुछ दिनों पहले ही 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के कई बड़े लोग शामिल हुए थे. इसके साथ ही लाखों श्रद्धालु अयोध्या भगवान राम के दर्शन करने पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर भी इन दिनों भगवान राम की भक्ति का सुरूर छाया हुआ है. इसी बीच एक व्यक्ति ने महर्षि वाल्मीकि की रामायण का AI वर्जन में बनाया है. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के जारी होने के बाद लोग काफी अचंभे में हैं.
AI ने बनाए रामायण के पात्र
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से ही लोग भगवान राम के प्रति अलग-अलग तरीको से अपनी श्रद्धा दिखा रहे हैं. कोई गीत बना कर सोशल मीडिया पर डाल रहा है. तो कोई भजनों पर डांस कर रहा है. तो कोई अनोखी कलाकृति बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें महर्षि वाल्मीकि की रामायण को AI की मदद से बनाया है. सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @mvdhav नाम के यूजर ने 60 फोटो वाली स्लाइड शेयर की है. जिसे अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
The COMPLETE RAMAYANA by Maharishi Valmiki
— Madhav Kohli (@mvdhav) January 22, 2024
In under 60 posts
Made with AI 👇 pic.twitter.com/mgHtZyxfML
लोगों को खूब पंसद आ रहे हैं फोटो
सोशल मीडिया पर इन फोटो के देखने के बाद लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'बहुत सुंदर,एआई का उपयोग करके रामायण और महाभारत को देखना शानदार होगा.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'ये वाकई बहुत अच्छा है. क्या आप कृपया ऐसे और फोटो बना सकते हैं.' एक यूजर ने फोटो में गलती ढूंढते हुए लिखा 'वाल्मिकी रामायण में एआई गलत है, सीता स्वयंवर का कोई उल्लेख नहीं है.'
यह भी पढ़ें: 76 साल बिना खाए पिए जिंदा रहा यह शख्स, मिलिए दुनिया के ऐसे ही 5 रियल लाइफ सुपरह्यूमन से