बड़े होकर कैसे नजर आएंगे विराट-अनुष्का के बेटे अकाय?, AI से बनीं तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
15 फरवरी को विराट-अनुष्का के घर बेटे का जन्म हुआ था. अब तक उनके बेटे अकाय की कोई आधिकारिक फोटो सोशल मीडिया पर जारी नहीं की गई है. लेकिन एआई ने उनके बेटे की काल्पनिक तस्वीर बना दी हैं.
Akaay AI Pictures: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मुकाबले की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नहीं है. विराट कोहली इस सीरीज में इसलिए नहीं है क्योंकि हाल ही में वह एक बच्चे के पिता बने हैं. और इसी के चलते उन्होंने इस सीरीज से अपना नाम वापस लिया था. 15 फरवरी को विराट और अनुष्का के घर बेटे ने जन्म लिया था. दोनों ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा. तब से ही सोशल मीडिया पर अकाय नाम ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में एआई ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे अकाय की इमेजिनरी तस्वीरें है बनाई हैं. जिसमें बताया है कि वह बड़े होकर कैसे देखेंगे. तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
AI ने बताया ऐसे दिखेंगे अकाय
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर दूसरे बच्चे ने जन्म लिया है. पहले जहां दोनों के यहां बेटी वामिका हुई थी. तो वहीं अब बेटा अकाय पैदा हुआ है. 15 फरवरी को विराट-अनुष्का के घर बेटे का जन्म हुआ था. अब तक उनके बेटे अकाय की कोई आधिकारिक फोटो सोशल मीडिया पर जारी नहीं की गई है. लेकिन एआई ने उनके बेटे की काल्पनिक तस्वीर बना दी हैं. बड़े होकर अकाय कैसे दिखेंगे एआई ने इन तस्वीरों में यह दिखाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह तस्वीरें @bhav_paaji नाम के अकाउंट से शेयर की गईं हैं. जिन्हें अबतक 14 हजार के करीब लोग देख चुके हैं.
Al-generated imaginary picture of Akaay Kohli. pic.twitter.com/nQg4y9lwBG
— Shubham2.0 (@bhav_paaji) February 22, 2024
लोग दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रही इन तस्वीरों पर लोगों के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' अनुष्का जैसा कोई फीचर नहीं क्यों AI क्यों?' एक और यूजर ने लिखा है ' दांत बड़े गंदे बनाए हैं.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' मां कसम सारी दुनिया ही उसके पैदा होते ही हाथ धोकर उसके पीछे पड़ गई है.'
यह भी पढ़ें: भजन कीर्तन करने की उम्र में बुजुर्गों ने करोड़ों रुपये लूटे, टेक्नीक जानकर हैरान रह जाएंगे आप