Viral: कैटरीना से दीपिका तक, बुढ़ापे में कैसी दिखेंगी बॉलीवुड हसीनाएं? AI की तस्वीरें हुईं वायरल
AI Photos of Bollywood Actresses: शख्स ने बॉलीवुड की जो खूबसूरत हसीनाएं हैं, वो बुढ़ापे में कैसी दिखेंगी, इसकी कल्पना को हकीकत के आईने में उतारने की कोशिश की है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की मदद से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की बुढ़ापे वाली तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. शख्स ने बॉलीवुड की जो खूबसूरत हसीनाएं हैं, वो बुढ़ापे में कैसी दिखेंगी, इसकी कल्पना को हकीकत के आईने में उतारने की कोशिश की है. इन तस्वीरों को देखकर लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की एआई वाली तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में उन्हें गरीबी वाले रूप में दिखाया गया था. इन हस्तियों में एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग और मुकेश अंबानी तक शामिल थे. अब एआई की मदद से बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को बुजुर्ग बना दिया गया है. सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि आज के समय में टेक्नोलॉजी के बिना तो लोगों का काम चलाना मुश्किल हो गया है. यही वजह है कि लोग अब वैसी तस्वीरें देख पा रहे हैं, जिनकी केवल कल्पना भर की गई हो. हाल ही में भगवान श्रीराम से लेकर कई राजाओं और रानियों की तस्वीरें भी सामने आई थीं.
तस्वीरों में जानें कौन-कौन है
इन तस्वीरों में दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय बच्चन, कृति सैनन, प्रियंका चोपड़ा और श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेसेस बुजुर्ग वाले रूप में दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर sahixd नाम की आईडी से शेयर किया गया है. उन्होंने बताया कि ये तस्वीरें मिडजर्नी एआई के इस्तेमाल से बनाई गई हैं. इन तस्वीरों पर यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग इसे फेक बता रहे हैं तो कुछ इन तस्वीरों की खूब तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

