(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दुबई में रोबोटिक AI पुलिस से नहीं बच सकते हैं आप, अरेबिक और अंग्रेजी में करते हैं बात- देखें ये वीडियो
Viral Video: दुबई ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया गया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दुबई की सड़कों पर अब मानव पुलिस की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यहां एआई पुलिस ने डेरा डाल लिया है.
Trending Video: दौर तकनीक का है, ऐसे में तकनीक ने इस दशक में एआई की ओर कदम बढ़ा लिए हैं और यह कदम अब बढ़ते ही जा रहे हैं. एआई इंसानों के जरिए बनाया गया एक इंसान ही है जो मशीनी रूप में लोगों के काम आसान करता है. दुबई की बात की जाए तो दुबई ने एआई की दुनिया में ज्यादा पैर पसारे हैं, लेकिन अब दुबई ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया गया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दुबई की सड़कों पर अब मानव पुलिस की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यहां एआई पुलिस ने डेरा डाल लिया है, जो कि अरबी और अंग्रेजी दोनों भाषाएं बोल सकती है.
दुबई की एआई पुलिस ने लोगों को दी हिदायत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि दुबई के अथक विकास का जीता जागता सबूत है. खाड़ी देश यूएई में कथित तौर पर दुनिया की पहली एआई पुलिस का नमूना देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें दुबई की एआई पुलिस एक वाहन चालक का चालान काटती दिख रही है. इस दौरान सीट बेल्ट के बगैर चल रहे कार चालक को पुलिस रोकती है और कहती है कि अपनी सीट बेल्ट लगाएं और फोन का इस्तेमाल न करें.
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: दुबई की राजकुमारी ने तलाक के बाद लॉन्च किया खुद का परफ्यूम ब्रांड, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
चलती हुई कार का एआई पुलिस ने काट दिया चालान
वायरल वीडियो में कार सवार को एआई पुलिस गाड़ी रोककर हिदायत देती है कि आप सीट बेल्ट पहनें और फोन का इस्तेमाल न करें. यह सब हिदायत पुलिस कार में बैठा रोबोट देते हुए दिखाई दे रहा है. इस के कुछ सेकंड बाद ही कार चालक के मोबाइल पर चालान का मैसेज भी आ जाता है. जिससे पता चलता है कि यह कितना सुविधाजनक और बगैर भ्रष्टाचार वाला सिस्टम है. दुबई पुलिस ने एआई पुलिस से काम लेना शुरू कर दिया है. जिससे अब वाहन चालकों को और ज्यादा सतर्क रहना होगा.
यह भी पढ़ें: ट्रेन की पटरी पर ही सो गई सुसाइड करने आई लड़की, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई जान
भारत में आ गई तो इसे भी उठा ले जाएंगे, बोले यूजर्स
वीडियो को Ram Prasad Ram Chouhan नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है, इसके अलावा और भी कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो को शेयर किया जा रहा है. वीडियो को लेकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दुबई इतना आगे नहीं जा सकता. एक और यूजर ने लिखा...भारत में ले आओ तो पब्लिक इसे भी चोरी कर लेगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भारत में आ गई तो एआई पुलिस खुद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने लग जाएगी.
यह भी पढ़ें: Video: पुलिस के सामने शराब की खुली लूट, बुलडोजर चलने से पहले सड़क से बोतलें उड़ा ले गए लोग