Trending Video: कहते हैं कि एआई का जमाना जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे इंसानों के स्वामित्व और नौकरी पर भी खतरा मंडरा रहा है. हालांकि एआई तकनीक ने पैर पसारना शुरू कर दिया है लेकिन फिर भी एआई इंसानों से ज्यादा चालाक हो नहीं सकता क्योंकि आखिरकार बनाया तो उसे इंसान ने ही है. हाल ही में इस बात का सबूत देता एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एआई रोबोट को चकमा देती दिखाई दे रही है. वीडियो देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. आप भी कहेंगे कि हम तो खांमखां अपनी नौकरी जाने की चिंता कर रहे थे, यहां तो पहले से ही इंसानों ने एआई के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
महिला ने एआई रोबोट से चुराया बैग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक एआई रोबोट रेस्टोरेंट में ग्राहक से बातें करता दिखाई दे रहा है. इस दौरान रोबोट के हाथ में एक लाल रंग का थैला भी है जिसे रोबोट ने थामा हुआ है और उसके हाथ पीछे की ओर बंधे हुए हैं. तभी वहां एक महिला आती है और रोबोट से थैला चुराने की कोशिश करने लगती है. वो अपने साथ एक बड़ी सी पॉलिथिन लाती है और उसमें बैग को रोबोट से छीनकर पैक करते तुरंत साइड हो जाती है. जिसके बाद एआई रोबोट बेचारा पीछे मुड़कर अपने साथ हुई घटना की तस्दीक करने लगता है लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है.
यह भी पढ़ें: 'अबे-तबे' और 'ऐसी-तैसी' भी करता है एलन मस्क का ग्रोक एआई, जवाब पढ़ लेंगे तो हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो में महिला रोबोट से धोखे से बैग छीनकर साइड हो जाती है और रोबोट बेचारा असमंजस में पड़ जाता है कि उसके साथ आखिर हुआ क्या है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या रोबोट बनेगा रे तू. एक और यूजर ने लिखा...ये है एआई, एक साधारण महिला ने गच्चा दे दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है.
यह भी पढ़ें: हिसाब-किताब में मास्टर हैं ये बंदर... कान्हा की धरती पर छीना सैमसंग का इतना महंगा फोन, यूजर्स ने जमकर लिए मजे