Thresher Machine Jugaad: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ नया और खास देखने को मिल ही जाता है. हाल ही में गर्मी के सांतवें आसमान पर पहुंचने के साथ ही लोगों की सबसे बड़ी समस्या शादी में जाना हो गयी है. इसके साथ ही दुल्हन के परिवार वालों का सबसे बड़ा सिरदर्द बारातियों को गर्मी से निजात दिलाने को लेकर बना हुआ है.


फिलहाल इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे जुगाड़ु वीडियो सामने आए हैं, जिसे देख ज्यादातर लोग हैरान रह गए हैं. इस वायरल वीडियो में देहात में शादी समारोह के दौरान लोगों को गर्मी से निजात देने के लिए एक अनोखा जुगाड़ लगाते देखा जा रहा है, जिसे देख जहां बाराती काफी राहत की सांस लेते दिखाई दिए वहीं सोशल मीडिया यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं.






वायरल हो रही इस क्लिप को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में बारात के मेहमानों के स्वागत के लिए लगे टेंट के सामने एक थ्रेशर मशीन खड़ी देखी जा सकती है, जिससे एक बारात में लोगों के लिए एयर कंडीशनिंग सिस्टम के रूप में काम करने के लिए एक थ्रेशर मशीन का इस्तेमाल करते देखा जा रहा है.


बता दें कि ग्रामीण इलाकों में थ्रेसर मशीन का काफी महत्वपूर्ण काम होता है. इन दिनों हर गांव में थ्रेसर मशीन को देखा जा सकता है. यह मशीन भूसी या भूसे से अनाज को अलग करने के काम को काफी तेजी से करती है, जिससे समय की काफी बचत होती है. आमतौर पर गेहूं को अलग करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है. फिलहाल थ्रेसर से इस तरह का जुगाड़ करना हर किसी को पसंद आ रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: स्कूटी पार्क करने के बाद लड़की ने की इतनी गलतियां, वीडियो हो गया वायरल


Viral Video: मोबाइल देखकर हैरान रह गए बंदर, फिर हुआ कुछ ऐसा