मच्छर मार एयर होस्टेस! फ्लाइट में मॉस्किटो बैट्स से मच्छर भगाती दिखी अटैंडेंट, यूजर्स ने कर दी मौज, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखकर आप अपनी माथा उस वक्त पीट लेंगे, जब आप फ्लाइट में इसे एयर होस्टेस के हाथो में देखेंगे. यूजर्स वीडियो के जमकर मजे ले रहे हैं.
Trending Video: मॉस्किटो बैट्स तो आप सभी जानते होंगे, अरे वही...मच्छर मारने वाला बल्ला. जी हां, मच्छरों को भगाने का सबसे सस्ता और कारगर चाइनीज जुगाड़ होता है ये बल्ला. आमतौर पर सभी के घर में पाया जाने वाला ये बैट मच्छर भगाने के लिए काम में लिया जाता है, जो इलेक्ट्रिक पावर की मदद से मच्छरों को जलाकर खत्म कर देता है. लेकिन क्या आपने कभी किसी फ्लाइट में इसका इस्तेमाल होते देखा? आप कहेंगे, ये क्या बात हुई, भला कोई फ्लाइट में मॉस्किटो बैट्स का इस्तेमाल क्यों करेगा. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखकर आप अपनी माथा उस वक्त पीट लेंगे, जब आप फ्लाइट में इसे एयर होस्टेस के हाथो में देखेंगे.
मॉस्किटो बैट लेकर मच्छर मारती दिखी एयर होस्टेस
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक फ्लाइट के अंदर का सीन दिखाया गया है, जिसमें एयर होस्टेस अपने हाथों में मॉस्किटो बैट लेकर मच्छरों को ऐसे भगाती दिख रही है मानों वो किसी खंडहर में खड़ी हों. हजारों रुपये खर्च करके फ्लाइट का टिकट खरीदने वाले यात्रियों के लिए यह पल ऐसा था कि वो अपने बाल नोचने पर मजबूर हो जाएं, लेकिन शायद लिहाज कर गए. जिस तरह से मॉस्किटो बैट से मच्छर भगाए जा रहे हैं, ऐसा नजारा तो किसी लोकल ट्रेन के जनरल डिब्बे में भी देखने को नहीं मिलेगा, जिसका किराया केव 25 रुपये से शुरू होता है. तो वहीं दूसरी ओर हजारों रुपये का टिकट देकर यात्रा कराने वाली एयरलाइन के हालात इतने बुरे हैं कि उसकी अटेंडेंट हाथ में मॉस्किटो बैट लिए मच्छर भगाती दिख रही हैं.
#Indigoairlines r giving special facilities to the passengers pic.twitter.com/qknlFw7HXQ
— 🥀🌹N𝖆𝖓d𝖚 H𝔦𝔫d𝔲🌹🥀 (@nair_nandu08) January 4, 2025
वीडियो देख नहीं आएगा यकीन
इस वीडियो में एयरलाइन की यूनिफॉर्म पहनी हुई एयरहोस्टेस एक मॉस्किटो बैट के साथ दिखाई देती है. वह विमान के अंदर घूम-घूमकर मच्छरों को भगाने की कोशिश कर रही हैं. यह वीडियो फ्लाइट के दौरान किसी यात्री ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वायरल होने के बाद यूजर्स ने वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए.
यह भी पढ़ें: इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....यह सुविधा टिकट के साथ ही है, या फिर अलग से चार्ज देना होगा. एक और यूजर ने लिखा....विकास हो रहा है, क्या बात है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हे भगवान अब और क्या क्या दिखाएगा तू.
यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है