Trending Air India Video: एयर इंडिया का एक फ्लाइट अटेंडेंट (Flight Attendant) सोशल मीडिया पर कुछ अच्छे कारणों से सुर्खियों में बना हुआ है. फ्लाइट में यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा दिक्कतें बच्चों को होती हैं क्योंकि एक ही जगह पर बैठे-बैठे समय काटना इनके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है ऐसे में अगर कोई फ्लाइट अटेंडेंट आपकी थोड़ी सी मदद कर दे तो बात संभल जाती है.
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे फ्लाइट अटेंडेंट की पहचान नील मलकम के रूप में हुई है. फ्लाइट के दौरान एक बच्चे के साथ नील मलकम इधर-उधर टहलता हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि बच्चा एक अजनबी के साथ बहुत सहज है इसलिए आराम से उसकी गोदी पर चढ़कर घूम रहा है.
वीडियो देखें:
वीडियो को मिले मिलियन व्यूज़
वीडियो में आपने देखा कि एयरइंडिया फ्लाइट अटेंडेंट एक बच्चे की देखभाल कर रहा है क्योंकि बच्चा एक ही जगह बैठे-बैठे ऊब जाता है और अपने पैरेंट्स को तंग करने लगता है. बच्चे की वजह से और लोगों की नींद में खलल न पड़ें शायद इसीलिए इस बच्चे को ऐसे टहलाने का प्लान फ्लाइट अटेंडेंट के दिमाग में आया होगा. इस वीडियो को 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है जिसकी वजह से ये वायरल हो रहा है.
यूजर्स ने की फ्लाइट अटेंडेंट की तारीफ
सोशल मीडिया यूजर्स ने बच्चे को संभालते फ्लाइट अटेंडेंट के हावभाव की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा है कि, 'दिल को छू लेने वाला इशारा कितना दयालु आदमी है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि," बहुत बढ़िया, सफर (Journey) में ऐसे अच्छे लोग मिल जाएं तो सफर आसान हो जाता है."
ये भी पढ़ें:
Viral Video: क्या आप बता सकते हैं ये किसका घर है? वीडियो देखिए और खुद जान जाइए
Viral Video: बड़े-बड़े हैं पिल्ले के कान, खड़ी कर देते हैं कई मुश्किलें, देखिए कैसे