दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या इतनी है कि कहीं भी पहुंचने के लिए आपको घंटो लग सकते हैं. लगभग हर 2 किलोमीटर पर ट्रैफिक संभालने के लिए ट्रैफिक सिग्नल बनाए गए हैं जिन पर अगर एक बार जाम लग जाए तो उससे निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है.


अब खबर है कि दिल्ली में मेट्रो से भी तेज एक और सुविधा शुरू होने जा रही है, जिससे मात्र 7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम पहुंचा जा सकता है. अभी मेट्रो से दिल्ली से गुरुग्राम के लगभग 2 घंटे लगते हैं. और अगर राजीव चौक से मिलेनियम सिटी सेंटर जाना हो तो मेट्रो से करीब 1 घंटा लग जाता है.


2026 से मिलेगी सुविधा


दरअसल, देश में पहली बार दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक के लिए एयर टैक्सी की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसकी शुरुआत प्राइवेट कैरियर इंडिगो की पेरेंट कंपनी करने जा रही है. इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज की योजना है कि आने वाले 2 सालो में 2026 तक इस सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी. एयर टैक्सी की यह सुविधा देश के दो महत्वपूर्ण शहरों को एक दूसरे से डायरेक्ट जोड़ेगी.


लेकिन एयर टैक्सी आने से आम आदमी को कितना फायदा होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. अनुमान बताता है कि यह सेवा सुविधाजनक होने के साथ साथ महंगी भी होने वाली है


किराए को लेकर के हालांकि अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कंपनी 200 एयरक्राफ्ट जैसी टैक्सी धरातल पर उतारने की तैयारी में है. इसमें पायलट के साथ 4 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी. जो कि दिल्ली से गुरुग्राम तक एयर टैक्सी की सर्विस देगी.


यह भी पढ़ें: 10वीं का रिजल्ट देखते ही बेहोश हो गया छात्र, 93% से भी ज्यादा नंबरों से हुआ है पास