Trending News: AC में जल रही थी लाल रंग की लाइट, एयर होस्टेस ने जब खुलवाया तो अंदर से जो निकला उसे देख उड़ गए होश
Trending News: एक एयर होस्टेस होटल के कमरे में लगे हिडन कैमरे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. उसने सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो और फोटो शेयर कर अपना अनुभव बताया है, जो वायरल हो रहा है.
Trending News: होटल में हिडन कैमरे (Hidden Camera) से कपल्स और लड़कियों के निजी पलों को रिकॉर्ड करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. बाद में इन वीडियो को गलत हाथों में बेचने और संबंधित लोगों को ब्लैकमेल करने का खेल चलता है. कुछ इसी तरह की घटना एक एयर होस्टेस के साथ हुई. उसने अपने साथ हुई इस घटना का एक वीडियो और कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
क्या है मामला
एयर होस्टेस का नाम निक अलिसा है. वह मलेशियन एयरलाइंस में काम करती है. अलिसा ने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट करते हुए हाल ही में उसके साथ हुई इस घटना को साझा किया है. अलिसा ने बताया कि वह ड्यूटी से पहले कोरिया के एक होटल में ठहरी हुई थी. अचानक उसकी नजर एक कोने में जल रही छोटी सी लाल बत्ती पर पड़ी. अलिसा ने बताया कि यह लाइट कमरे में लगे एयरकंडीशनर के अंदर जल रही थी. यह बीच-बीच में ब्लिंक करती थी. यह देखकर उसे संदेह हुआ. अलिसा ने फौरन इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने होटल वालों के साथ ही पुलिस को भी मामले की सूचना दी.
ये भी पढ़ें : Trending Story: पालतू डॉगी ने बचाई बीमार बच्ची की जान, मां बोली- हम कुत्ते के लायक नहीं
अंदर से निकला हिडन कैमरा
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस दौरान एसी को खोला गया. एसी खुलने के बाद अंदर से एक हिडन कैमरा निकला. इसके बाद अलिसा ने होटल वालों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया.
ये भी पढ़ें : Watch: कबूतर के प्यार में पागल हुई बिल्ली, सरेआम किया Kiss
होटल ने कहा- गलती से हुआ ये
वहीं होटल वालों का कहना था कि कैमरा गलती से लग गया था. अगर हमें कैमरा छिपाकर लगाना होता तो कहीं और लगाते. अलिसा की ओऱ से सोशल मीडिया पर डाले गए इस घटना से जुड़े फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इसे लोग अलर्ट मैसेज के रूप में भी शेयर कर रहे हैं.