सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह की वीडियो वायरल होती हुई दिखाई दे जाती है. इनमें कुछ वीडियो ऐसी होती है. जिन्हें देखने के बाद आप हैरान रह जाते हैं. इस तरह की वीडियो देखने के बाद आपको यकीन नहीं होता कि वाकई यह सच है या एडिटेड है. क्योंकि इन वीडियो को उस हिसाब से एडिट किया जाता है. इनमें उस तरह से डायलॉग लगाए जाते हैं. कि देखने वाले को यह बिल्कुल असली वीडियो की तरह लगे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और नसरुद्दीन शाह दिखाई दे रहे हैं. 


अक्षय कुमार सुनील शेट्टी के एडिटेड डायलॉग 


वायरल हो रहे इस वीडियो में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की मोहरा फिल्म का सीन दिखाया जा रहा है. लेकिन इसमें डायलॉग में हेर-फेर कर दिए गए हैं. मोहरा फिल्म के डायलोगों को किसान आंदोलन की थीम पर एडिट कर दिया गया है. वीडियो में अक्षय कुमार का किरदार सुनील शेट्टी के किरदार विशाल से कहता है 'मुझे अभी अभी पता चला है तुम किसान आंदोलन में दिल्ली किसान बनकर जा रहे हो जबकि तुम किसान नहीं हो.' इसके जवाब में सुनील शेट्टी कहते हैं ' बेशक मैं किस नहीं हूं लेकिन मैं खाना तो खाता हूं.' इसके बाद अक्षय कुमार कहते हैं 'तो मतलब अब तुम एक्टर होकर ट्रैक्टर चलाओगे.' ऐसे ही पूरी वीडियो में किसान आंदोलन को लेकर बातचीत दिखाई गई है. इस वीडियो में कई डायलॉग ऐसे हैं जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.






 


लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया 


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Joydas नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 1.31 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'एडिट करने वाले को सैल्यूट.' एक और यूजर ने लिखा है 'यह बिल्कुल रचनात्मक है..बनाने वालों और डबिंग कलाकारों को भी सलाम.' एक और यूजर ने लिखा है 'वाह वाह वाह, क्या कहें स्क्रिप्ट, एडिटिंग, डायलॉग, शानदार जिसने भी बनाया हैट्स ऑफ ये तो पूरी फिल्म बना देंगे.'


यह भी पढ़ें: विदेश से पढ़कर आई सिक्योरिटी गार्ड की बेटी, भारत लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत, आयुष्मान खुराना समेत कई सेलिब्रिटीज ने दी प्रतिक्रिया