(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मजदूरी करने वाले लडक़े ने पास किया NEET, फिजिक्स वाला के फाउंडर ने ऐसे की मदद
Viral Video: नीट क्लियर करके डॉक्टर बनने जा रहे मजदूर के बेटे को फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे ने घर पहुंच कर कुछ ऐसा सरप्राइज दिया कि सभी हैरान रह गए. वीडियो को देखकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे.
Trending Video: खम ठोक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पांव उखड़. मशहूर हिंदी कवि रामधारी सिंह दिनकर की रचना वीर की ये पंक्ति तो आपने जरूर सुनी होगी. वाकई में इंसान से ज्यादा मेहनतकश और कोई नहीं. ऐसे में जब मजदूर का बेटा मेहनत करके देश की प्रतिष्ठित परीक्षा नीट पास करता है तो मजदूर बाप का और उसके गुरु का भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने लोगों को उत्साह से भर दिया, क्योंकि नीट क्लियर करके डॉक्टर बनने जा रहे मजदूर के बेटे को फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे ने घर पहुंच कर कुछ ऐसा सरप्राइज दिया कि सभी हैरान रह गए. वीडियो को देखकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे.
रोज 400 ईंटे उठाकर 300 रुपये कमाता है सरफराज
दरअसल, वायरल वीडियो में फिजिक्स वाला के फाउंडर सरफराज नाम के एक लड़के को उसके घर जाकर बधाई देते दिख रहे हैं जो खुद भी मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहा था. सरफराज रोजाना 400 ईंटे उठाता था जिसके लिए उसे रोज 300 रुपये मजदूरी मिला करती थी. टूटे फूटे फोन से उसने पढ़ाई करके नीट जैसी मुश्किल परीक्षा में 720 में से 677 अंक प्राप्त किए जिसकी एवज में अब सरफराज सरकारी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर की पढ़ाई कर सकेगा और अपने सपनों को पूरा कर पाएगा.
View this post on Instagram
अलख पांडे ने नए मोबाइल के साथ तोहफे में दिए 5 लाख रुपये
नीट में 677 अंक लाने वाले सरफराज के घर पर अलग पांडे पहुंचे और उन्हें बधाई दी. सरफराज के साथ अलख पांडे ने भी ईंटे उठाई और उसकी मेहनत को सराहा. इसके बाद फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे ने सरफराज को एक ब्रांड न्यू फोन गिफ्ट किया और 5 लाख रुपये की स्कोलरशिप भी वहीं दे डाली. जिसके बाद सरफराज और उसके मां बाप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिस पर लोग अलख पांडे की खूब तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 4 घंटे डीप फ्रिज में शव, डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम में मृत बताया, लेकिन अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गया शख्स
यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ
वीडियो को alakhsir_pw नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 70 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अलख सर को जो आशीर्वाद मिल रहा है उसकी गणना नहीं की जा सकती. एक और यूजर ने लिखा...अलख सर आप ग्रेट हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सरफराज को बधाई हो, उसकी मेहनत रंग लाई.
यह भी पढ़ें: बिना डिग्री वाले डॉक्टर ने कर दिए 44 लोगों के ऑपरेशन, मामला जानकार रह जाएंगे हैरान