Airlines Flight Attendant Proposes: सोशल मीडिया पर आसमान में किया गया एक प्रपोजल वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वेरोनिका रोज ( Veronica Rojas) नाम की महिला अटेंडेंट अपनी पायलट गर्लफ्रेंड एलेजांद्रा मोनकायो (Alejandra Moncayo) को घुटने के बल पर बैठकर प्रपोज कर रही है. वेरिनका ने एलेकजांद्रा से अपने प्यार का इजहार अलास्का एयरलाइन की फ्लाइट में किया. यह प्लेन सैन फ्रांसिस्को से लॉस एंजेलिस जा रहा था.
दोनों की मुलाकात दो साल पहले अलास्का एयरलाइन की सैन फ्रांसिस्को से लॉस एंजेलिस जा रही फ्लाइट में ही मिले थे. दो साल पूरे होने पर इसे सेलिब्रेट करने के लिए यह फिर से इसी फ्लाइट में जाते हैं. वीडियो में दिख रहा कि फ्लाइट में बैठे दूसरे यात्री ताली बजाते हुए दोनों का हौसला बढ़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कहीं यूजर इसकी तारीफ कर रहे हैं. कोई यूजर इसे लव इज इन एयर लिख रहा तो कोई क्यूट.
अलास्का एयरलाइन ने ट्वीट में लिखा, "LOVE IS IN THE AIR. Two years ago, a match was made in the sky—and this week, she PROPOSED on our Pride"
दरअसल, पूरी दुनिया के साथ-साथ अलास्का एयरलाइन भी इस महीने स्पेशल 'फ्लई विद प्राइड मंथ' मना रही है. प्राइड मंथ में LGBTQ+यानी कि समुदाय में लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर और क्वीर लोगों के उत्सव में एक महीने तक चलने वाला उत्सव है. प्राइड मंथ को मनाने के लिए लोग मार्च, विरोध और परेड के साथ एक बड़े उत्सव के रूप में मनाते हैं. प्राइड मंथ 1968 से हुए स्टोनवॉल दंगों में शामिल लोगों को श्रद्धांजलि के लिए मनाया जाता है. बता दें कि यूएस के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 1999 और 2000 में अधिकारिक तौर पर प्राइड मंथ को मान्यता देने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे.
ये भी पढ़ें-
Watch: शख्स ने पुलिस पर धारदार हथियार से किया हमला, पुलिसकर्मी ने बहादुरी से धरदबोचा
Watch: यूक्रेन में लड़के लड़की ने मिलिट्री यूनिफॉर्म पहनकर की शादी, वीडियो वायरल