(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या सच में होते हैं एलियंस? पाकिस्तान में एलियंस का विमान दिखने का दावा, वीडियो भी आया सामने
अर्सलान वराइच नाम के शख्स ने एक 12 मिनट का वीडियो बनाया है और दावा किया है कि ये वीडियो में ऑब्जेक्ट यूएफओ है. दूर से देखने पर वह ऑब्जेक्ट काले रंग के पतंग जैसा दिख रहा था.
एलियंस होते हैं या नहीं इस बात को लेकर साइंस ने कई दावे किए हैं. अक्सर हमने फिल्मों में एलियंस देखा है लेकिन क्या फिल्मों की तरह ही सच में एलियंस होते हैं? इस पर रिसर्च की जा रही हैं और इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो यह दावा करते हैं कि उन्होंने आसमान में यूएफओ देखा है.
ऐसी खबरे अक्सर सुनने को मिलती है कि एलियंस के विमान दिखे हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें आजकल वायरल हो रही है. इन तस्वीरों को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में यूएफओ को उड़ते देखा गया है. अर्सलान वराइच नाम के शख्स ने एक 12 मिनट का वीडियो बनाया है और दावा किया है कि ये वीडियो में ऑब्जेक्ट यूएफओ है.
यहां देखें वीडियो-
उनका कहना है कि दूर से देखने पर तो वह ऑब्जेक्ट काले रंग के पतंग जैसा दिख रहा था. लेकिन उसमें से लाइट निकल रही थी. कैमरे को जूम करके देखा तो उन्हें एक त्रिकोण ऑब्जेक्ट दिखाई दिया. अर्सलान ने बताया कि आसमान में यूएफओ के साथ कुछ पक्षी भी उड़ते हुए नजर आए थे. अर्सलान ने उस अजीबोगरीब चीज को कोई पक्षी या ड्रोन मानने से इनकार किया है.
साथ ही अर्सलान का ये भी कहना है कि वह मिलिट्री का भी कोई खुफिया विमान नहीं था. वह एलियंस का विमान ही था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है. एलियंस की जांच से जुड़े विशेषज्ञ वीडियो की जांच में जुट गए हैं. पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये ऑब्जेक्ट यूएफओ था या कुछ और था.
ये भी पढ़ें-
चाचा पर चढ़ा डांस और स्टंट करने का जबरदस्त बुखार, फिर जो हुआ उसे देखकर नहीं रुकेगी हंसी
सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर रस्सी पर चलता दिखा शख्स, स्टंट देख छुटे पसीने