Viral News: शादी की आधी रस्में होने के बाद दुल्हन ने कन्यादान और विदाई से किया मना, वजह हैरान करने वाली
Viral News Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अधूरी शादी का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर शादी की लगभग सारी रस्में होने के बाद दुल्हन ने कन्यादान और विदाई से मना कर दिया है.
Trending News: देश में शादी का सीजन चल रहा है. हर तरफ ढोल नगाड़ों की गूंज है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अधूरी शादी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर शादी की लगभग सारी रस्में होने के बाद दुल्हन ने कन्यादान और विदाई से मना कर दिया है. इस पर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया. वहीं दुल्हन ने दूल्हा पक्ष पर धोखे में रखने का आरोप लगाया है.
किस बात पर दुल्हन ने शादी से किया इनकार?
शादी की यह चौंकाने वाली घटना अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के गांव सिरौली की है. आम शादियों की तरह इस शादी में भी दूल्हे का पहले तो खूब स्वागत सत्कार हुआ. बारातियों के सम्मान और खाने की व्यवस्था की गई. शादी की रस्में शुरू हुईं. जयमाला हुई, फेरे हुए, मांग तक भर दी गई, लेकिन कन्यादान के वक्त जैसे ही दूल्हे ने हल्दी लगाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया दुल्हन की चीख निकल गई. साथ ही उसने अंतिम रस्में पूरी करने से इनकार कर दिया. दरअसल दुल्हे की एक हाथ की तीन उंगलियां कटी हुई थी, जिन्हें देखकर दुल्हन ने ऐसा करने का फैसला लिया.
शादी से मना करने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
दुल्हन के कन्यादान और विदाई से मना करने के बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. शादी का माहौल लड़ाई में बदल गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. दुल्हन का कहना है कि उंगलियां कटी होने की बात उससे छिपाई गई और उसे धोखे में रखा गया. इसीलिए शादी की लगभग सभी रस्में होने के बाद विदाई से मना किया गया. वहीं दूल्हे पक्ष का आरोप है कि दुल्हन पक्ष ने दोनों बिचौलियों को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया. हालांकि दुल्हन विदाई से इनकार करने पर ही अड़ी रही.