रफाह के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा All Eyes on Raesi, जानें क्यों ये स्टोरी लगा रहे हैं लोग
All Eyes on Rafah की तरह All Eyes on raesi भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसे यूजर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जमकर शेयर कर रहे हैं.
![रफाह के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा All Eyes on Raesi, जानें क्यों ये स्टोरी लगा रहे हैं लोग All Eyes on Raesi started trending From June 9 After terrorist attack in Raesi city of Jammu and Kashmir viral on social media रफाह के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा All Eyes on Raesi, जानें क्यों ये स्टोरी लगा रहे हैं लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/fd0044bb2c7a6e3fb0ea2373a98dd9ae1718271504443855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो कि ऑल आई ऑन रफाह की तरह बनाई गई है. इस तस्वीर में रफाह शहर की जगह भारत के शहर रियासी का नाम लिखा हुआ है. दरअसल, बीते 9 जून को जम्मू कश्मीर के शहर रियासी में कुछ आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया था, और उस पर आतंकी हमला किया था. बताया जा रहा है कि आतंकी हमले का निशाना बनी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. फिलिस्तीन का रफाह शहर भी कुछ दिनों पहले आतंकी हमले का शिकार हुआ था, जिसे लेकर ऑल आइज ऑन रफाह वाली तस्वीर इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रही थी.
इसलिए ट्रेंड कर रहा है रियासी
दरअसल, जम्मू कश्मीर के रियासी शहर में हुए आतंकी हमले में बस के खाई में गिरने पर 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसी के लिए लोग सरकार से इंसाफ की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हम सबकी निगाहें जैसे रफाह पर थीं, ठीक वैसे ही रियासी पर भी हैं. इसकी तस्वीर भी लोग इंटरनेट पर खूब शेयर कर रहे हैं. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर हमले का भागीदारी को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. तो वहीं कई यूजर्स ऑल आइज ऑन रफाह पर बॉलीवुड से मिले समर्थन को भी निशाना बना रहे हैं. लोगों का कहना है कि बॉलीवुड के सितारे रियासी में हुए हमले पर खामोश हैं.
यह था पूरा घटनाक्रम
दरअसल, श्रद्धालुओं से भरी बस पर 9 जून को आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसके कारण बस खाई में जा गिरी और इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. बस के खाई में गिर जाने के बाद भी आतंकी लगातार बस पर गोलियां बरसाते रहे.जिससे कई लोग घायल भी हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बस शिव खोरी से कटरा जा रही थी.आतंकियों ने बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास गोलीबारी शुरू कर दी. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना हरकत में आई और तुरंत ही बचाव अभियान शुरू किया.
यह भी पढ़ें: Video: कभी चले लात घूसे तो कभी हुआ खुल्लम खुल्ला रोमांस, एक साथ देखें दिल्ली मेट्रो के ये वायरल वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)