All India Tour: साइकिल से भारत की यात्रा कर रहे ये दो नौजवान, इनकी कहानी आपको भी करेगी प्रेरित
Trending Story: अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं और नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं तो आपको इन दो नौजवानों की कहानी जरूर पसंद आएगी. ये दो नौजवान साइकिल से पूरे देश की यात्रा कर रहे हैं.
India Tour On Cycle: घूमने (Travel) का जुनून इंसान को कहीं भी ले जा सकता है. अगर आप जिंदगी में कोई लक्ष्य तय कर लें तो उसके पीछे भागने का मज़ा भी किसी नशे से कम नहीं होता. ऐसा ही नशा हमारे देश के दो युवाओं को चढ़ा है. इन दोनों युवाओं का लक्ष्य है साइकिल (Cycle) से पूरे देश की यात्रा करना. जी हां, सुनने में तो यह काफी कठिन लगता है, लेकिन इन्होंने अब ये ठान लिया है कि वह इस लक्ष्य का पाकर रहेंगे.
चलिए अब आपको इन दोनों युवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. पहले शख्स हैं महाराष्ट्र (Maharashtra) में नांदेड़ जिले (Nanded) के रहने वाले शिवाजी पाटिल (Shivaji Patil). इन्होंने भारत (India) की यात्रा 15 नवंबर, 2021 को अपने गृह जिले से शुरू की. इनको साइकिल यात्रा शुरू किए 240 दिन पूरे हो चुके हैं.
View this post on Instagram
साइकिल चलाते हो गए 240 दिन
शिवाजी पाटिल को 240 दिन का समय साइकिल यात्रा शुरू किए हो चुका है और इनका जुनून अभी भी पहले दिन जितना ही है. इनके इरादे अभी भी पहाड़ जितने विराट हैं और ये अभी भी अपनी साइकिल के पैडल को चला रहे हैं और एक-एक कर अपने सारे पड़ावों को पार कर रहे हैं. आपको बता दें कि शिवाजी पाटिल ने अभी तक महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा पूरी कर ली है. अब अगस्त के पहले सप्ताह में शिवाजी लद्दाख (Ladakh On Cycle) की ओर निकलेंगे.
साथ रहता है टेंट और खाने का सामान
शिवाजी पाटिल ने बताया कि अभी तक 7 से 8 महीनों की इस यात्रा में उनके 60-70 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं. साइकिल से यात्रा के दौरान वो अपना टेंट साथ लेकर चलते हैं और खाना बनाने का कुछ सामान भी उन्होंने अपने साथ रखा है. शिवाजी ने बताया कि उन्होंने 2023 के दिसंबर महीने तक इंडिया टूर (India Tour) को खत्म करने का टारगेट बनाया है. शिवाजी अपनी यात्रा से जुड़े सारे अपडेट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम Shivaji Patil पर लगातार देते हैं.
निलेश के बुलंद हौसले
तो ये थी शिवाजी पाटिल की कहानी. अब बात करते हैं निलेश द्विवेदी (Nilesh Dwivedi) की. निलेश उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर जिले (Gorakhpur) के छोटे से गांव ब्रह्मपुर के रहने वाले हैं. निलेश ने अपना ऑल इंडिया टूर 28 सितंबर, 2021 को शुरू किया था. निलेश ने अपनी यात्री गृह जिले से ही शुरू की थी और अभी तक निलेश 11 राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं.
View this post on Instagram
इतने राज्यों का कर चुके भ्रमण
निलेश द्विवेदी के हौसलों के आगे सारी चुनौतियां पस्त हैं. उनके इरादे इतने मजबूत हैं कि उनके इंस्टाग्राम (Instagram) और यूट्यूब (You Tube) को देखकर आप भी उनसे प्रेरित जरूर होंगे. निलेश ने बताया कि वो अभी तक बिहार, पंश्चिम बंगाल, आसाम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल, उत्तराखंड, हिमाचल की यात्रा कर ली है. अब वो हिमाचल के रास्ते चंडीगढ़ और फिर पंजाब जाएंगे. उन्होंने बताया कि यात्रा का अंत वो लद्दाख जाकर करेंगे.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि निलेश द्विवेदी ने अभी तक 7,000 किलोमीटर साइकिल चला ली है. 7 महीने से उनकी यात्रा चल रही है और उन्होंने अगले साल यानी 2023 में मार्च के महीने तक इसे खत्म करने का टारगेट रखा है. निलेश का मानना है कि उनकी ये यात्रा उनके जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य है. फिलहाल इससे ज्यादा जरूरी उनके लिए कुछ और नहीं है.
माता-पिता को कैसे मनाया?
इस यात्रा पर जाने के लिए निलेश को काफी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा. सबसे बड़ी मुसीबत यह थी कि घरवालों को कैसे मनाया जाए. निलेश ने बताया कि जब उन्होंने यात्रा शुरू की तो पहले 10 दिन उनके घरवालों ने उनसे बात तक नहीं की, लेकिन बाद वो इसके मायने समझे और अब उन्हें घरवालों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. आपको उनकी यात्रा के सारे अपडेट इंस्टाग्राम और यूट्यूब हैंडल Banjare Hum पर मिल जाएंगे.
ऐसी यात्रा पर किन बातों का रखें ध्यान?
साइकिल से लंबी यात्रा करने का मन बना रहे हैं या सोच भी रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें. निलेश और शिवाजी ने बताया कि हमेशा साथ में स्लीपिंग बैग (Sleeping Bag), एक मैट (Mat) और टेंट (Camping Tent) जरूर रखें. इसके अलावा, साथ में ड्राई फ्रूट्स, कम से कम मगर जरूरी कपड़े, साइकिल के लिए पंप, एक्स्ट्रा ट्यूब और पंक्चर भी रखें.
यात्रा के दौरान कोशिश करें कि उल्टा-सीधा ना खाएं और अच्छे खाने का सेवन करें. फास्ट फूड से सेहत खराब हो सकती है. एक बात और, साइकिल से लंबी यात्रा पर निकलने से पहले खुद को समय दें और मन व दिल को मजबूत करें, क्योंकि इसमें धैर्य ही आपको सफलता के नजदीक ले जाएगा.
ये भी पढ़ें- Watch: 27 साल पुराने चेतक स्कूटर को केरल से लद्दाख लेकर पहुंचा शख्स, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें- Watch: Waterfall से नीचे की बजाय ऊपर की ओर जा रहा पानी, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप