Allahabad University Viral Video:  केंद्रीय इलाहाबाद विश्वविद्यालय का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रोफेसर, भरी कक्षा में एक छात्र को डांट रहा है...वो भी कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करके,. जब प्रोफेसर ऐसा कर रहा था तो क्लास में मौजूद किसी स्टूडेंट ने उनका चुपके से वीडियो बना लिया और ऑनलाइन अपलोड कर दिया, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी.


इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के छात्रों ने आपत्ति इस बात पर भी जताई कि जब प्रोफेसर, छात्र को अभद्र भाषा का प्रयोग करके डांट रहे थे तो उस समय वहां क्लास में लड़कियां भी मौजूद थी और प्रोफेसर ने इस मर्यादा का भी ख्याल नहीं रखा. प्रोफेसर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स में भी काफी आक्रोश दिखा और उन्होंने ऐसे शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग तक कर डाली है. 
(Disclaimer: वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है)


ये देखिए वीडियो:






प्रोफेसर ने मांगी माफी


प्रोफेसर का ये वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना की जामकारी मिलते ही प्रोफेसर से जवाब तलब किया, जिसके बाद प्रोफेसर ने बिना किसी शर्त के सबके सामने कान पकड़कर माफी मांगी. छात्र को गाली दे रहे प्रोफेसर का नाम अरुण कुमार गर्ग है जो मोतीलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में कार्यरत हैं.


ऑनलाइन वीडियो वायरल होने के बाद छात्र छात्राओं से माफी मांगते प्रोफेसर:






वीडियो से मिलता है सबक


भरी कक्षा में छात्र को गाली देते इस प्रोफेसर के वीडियो (Professor Video) ने सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचाया और इस पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं. वहीं पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय का जब ऐसा कोई वीडियो सामने आता है तो ये इसकी छवि धूमिल करने का ही काम करता है...जबकि हर साल यहां के छात्रों का परचम कई प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य क्षेत्रों में लहराता है. ऐसे में किसी भी संस्थान के प्रोफेसर, छात्र छात्राओं और स्टाफ को संयम बनाकर हर मसले का हल निकालने की आवश्यकता होती है. इस पूरी घटना में ये बात भी गौर करने वाली है कि इस प्रोफेसर ने बिना देरी किए अपनी गलती मानते हुए सबसे माफी मांग ली है.


ये भी पढ़ें: वाह! इंडियन बंदे के साथ काम करता था विदेशी... 3 महीने में ही खैनी खाना सीख गया!