प्रेम भले ही दिल के पाताल की गहराइयों में घुसा हो, लेकिन कभी न कभी किसी न किसी बहाने से बाहर निकल ही आता है. जी हां, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे इंटरनेट यूजर्स स्क्रिप्टेड कह रहे हैं, लेकिन इसकी वास्तविकता को शायद जीवन में भी उतारा जा सकता है. हाल ही में तलाक के लिए कोर्ट पहुंचे कपल ने अपनी शादी को गाना गाकर बचा लिया. दावा है कि पति ने कोर्ट में ही अपनी पत्नी के लिए गाना गाया और पत्नी सारे गिले शिकवे भूलकर फिर से पति के साथ हो ली. यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
पति ने कोर्ट रूम में गाना गाकर बचा ली शादी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें दिखाया गया कि एक जोड़ा तलाक लेने वाला है. वीडियो का 'वाइब' जो भारी और दुखद लग रहा था क्योंकि दोनों कथित तौर पर तलाक जैसा बड़ा कदम उठाने वाले है. इस माहौल को पति ने गाना गाकर पूरी तरह से खुश और रोमांटिक कर दिया. पति ने पत्नी के लिए गाना शुरू कर दिया, जिसके बाद पत्नी अपने पति की बाहों में लिपट गई और उसके जज्बातों की इंतेहा हो गई. मालूम ये हुआ कि तलाक लेने पहुंचा ये कपल गाना गाकर अपनी शादी को बचा लाया और उनका तलाक होने से बच गया. हालांकि एबीपी लाइव इस मामले की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: जब थार वाले से भिड़ गया ऑटो ड्राइवर! बीच सड़क जमकर हड़काया, यूजर्स बोले लोहे का जिगर है
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
वीडियो शेयर होने के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. ज्यादातर लोगों को यह घटना मजेदार लगी, जबकि कुछ ने इसे फर्जी बताया. कई लोगों ने इस पर मजाक भी किया, जबकि कुछ ने 'गुजारा भत्ता' यानी एलिमनी पर चुटकी ली. वायरल वीडियो में पति गाना गाता दिख रहा है जिसके बाद पत्नी उसकी ओर मुस्कुरा पड़ती है. वीडियो को लेकर एक यूजर ने लिखा...जब कोर्ट ने कहा कि गुजारा भत्ता नहीं दिया जा सकता तो पत्नी ने अपना मन बदल लिया. एक और यूजर ने लिखा...गाना सीखो लड़कों. इससे पैसे बचेंगे और कहीं न कहीं शादी भी.
यह भी पढ़ें: ई कानपुर है भैया, यहां लहंगा देखकर वंदेभारत रुक जाती है! खबर जान दीवार पर दे मारेंगे अपना सिर