Alligator Attack Video Viral: कुछ जानवर ऐसे होते हैं, जिन्हें चाहे जितना भी पालतू बना लिया जाए, वक्त आने पर वह अक्सर अपने मालिक पर हमला बोल ही देते हैं. आपने अपने आसापस ऐसे कई जानवरों को देखा होगा, जिन्होंने गुस्से में आकर या फिर किसी और वजह से अपने ही मालिक पर हमला कर दिया. कुत्ता, बिल्ली या हाथी जैसे जानवरों को तो फिर भी पालतू बनाया जा सकता है. लेकिन मगरमच्छ या शेर जैसे खूंखार जानवरों को पालतू बनाना या इनसे दोस्ती करना मौत की दहलीज़ पर कदम रखने के बराबर है. क्योंकि ये कभी-भी हमला बोल सकते हैं.


इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मगरमच्छ को मांस देने के लिए तालाब में उतरा. उसे लगा कि शायद मगरमच्छ उसपर हमला नहीं करेगा. क्योंकि वो उसे जानता है. हालांकि मगरमच्छ ऐसा प्राणी है, जिसपर भरोसा नहीं किया जा सकता. क्योंकि ये हाथ आने पर किसी को भी मौत की नींद सुला सकता है.



शख्स के पीछे भागा मगरमच्छ 


शख्स मांस देने के लिए जैसे ही तालाब में उतरा, मगरमच्छ ने उसपर हमला बोल दिया. शख्स अपनी जान बचाकर तालाब से बाहर आया. हालांकि मगरमच्छ ने तब भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और तेजी से भागता हुआ जमीन तक आ पहुंचा. इसी दौरान वहां एक दूसरा शख्स आया, जिसने मगरमच्छ को शांत किया. शांत होने के बाद मगरमच्छ तालाब में वापस लौट गया. वीडियो को देखकर एक बार तो ऐसा लगा कि शख्स अब मगरमच्छ के चंगुल में फंस चुका है. हालांकि जितनी तेजी से मगरमच्छ को गुस्सा आया था, उतनी ही जल्दी उतर भी गया और उसने शख्स को जाने दिया. यह वीडियो देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि खूंखार प्राणी को पालतू समझना कितना भारी पड़ सकता है.  


ये भी पढ़ें: कब्र में भी सुरक्षित नहीं लड़कियां! ताबूत तोड़कर दफन महिला की 'मुंडी' उखाड़कर ले गए लोग, हिलाकर रख देगी ये घटना