Viral Video: 'पानी के राक्षस' ने अचानक दिए Golf Course पर दर्शन, अगले ही पल बदल गया माहौल
Alligator Viral Video: सोशल मीडिया पर एक घड़ियाल का वीडियो वायरल हुआ है, जो एक गोल्फ कोर्स के अंदर आ गया है. ये घड़ियाल खिलाड़ियों की ओर बढ़ते हुए नजर आता है. आप भी देखें ये वीडियो.
![Viral Video: 'पानी के राक्षस' ने अचानक दिए Golf Course पर दर्शन, अगले ही पल बदल गया माहौल alligator came inside the golf course video viral on social media Viral Video: 'पानी के राक्षस' ने अचानक दिए Golf Course पर दर्शन, अगले ही पल बदल गया माहौल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/c2c726ac32b1d058b9b06e718de790591661335331301457_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया पर मगरमच्छों (Crocodile) और घड़ियालों (Alligator) के बहुत से वीडियोज़ आए दिन वायरल होते रहते हैं. असली में तो छोड़िए लोग मोबाइल की स्क्रीन पर ही 'पानी के राक्षसों' को देखकर डर जाते हैं. वहीं अगर कभी ये सामने आ जाए तो क्या ही होगा. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप एक घड़ियाल को अचानक ही गोल्फ कोर्स के अंदर घुसते हुए देखेंगे. गोल्फ कोर्स में गेम खेलने के लिए आए लोग ये देखकर बेहद हैरान रह जाते हैं. एक लंबा-चौड़ा घड़ियाल गोल्फ कोर्स (Alligator In Gold Course) के अंदर सैर करता हुआ दिखाई देता है.
Some serious focus happening on the course! pic.twitter.com/WcF1E98HK4
— Storyful (@Storyful) August 23, 2022
खिलाड़ियों की ओर बढ़ता है घड़ियाल
गोल्फ कोर्स में घड़ियाल को देख खिलाड़ी चौंक जाते हैं और सब एक तरफ हो जाते हैं. इसके बाद लोग इसे मोबाइल में कैप्चर करते हैं. उसी दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि घड़ियाल खिलाड़ियों की तरफ बढ़ता नजर आता है. हालांकि, ये वीडियो यहीं खत्म हो जाता है और उसके बाद क्या होता है उस बात की जानकारी हमारे पास नहीं है.
ट्विटर से सामने आया वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Storyful नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. महज 18 घंटे पहले ही इस वीडियो को शेयर किया गया जिसे सैकड़ों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर कैप्शन में लिखा है- 'गोल्फ कोर्स पर कुछ गंभीर होने वाला है.'
ये भी पढ़ें- बिहार में पलट गई महिंद्रा थार, 6 जख्मी! इस जीप से स्टंट करने वालों का ये वीडियो देखकर आप क्या कहेंगे?
ये भी पढ़ें- Shocking Video: खूंखार मगरमच्छ के बाड़े के अंदर घुस गया शख्स, उसके बाद जो हुआ वो आप खुद देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)