यहां तो गटर में ही मगरमच्छ ने बसा लिया आशियाना, वीडियो देखकर हर किसी को लगेगा डर
वीडियो के इस फुटेज ने ओविएदो शहर प्रशासन के फेसबुक पेज पर हलचल मचा दी. यह आपको सीख देता है कि क्यों हमें बारिश के अंडरग्राउंड पाइप में भटकना नहीं चाहिए.
Trending News: फ्लोरिडा के ओविएडो में एक कार्य दल ने एक कीचड़ से भरे पाइप में 5 फुट लंबे मगरमच्छ को खोजकर यह साबित कर दिया कि न्यूयॉर्क में मगरमच्छ होने की जो अफवाह है वो भी वास्तव में सच्ची हो सकती है. फ्लोरिडा के ओविएडो में एक पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट की टीम ने कीचड़ से भरे पाइप में 5 फीट लंबे विशाल मगरमच्छ को पाया. वीडियो के इस फुटेज ने ओविएदो शहर प्रशासन के फेसबुक पेज पर हलचल मचा दी. यह आपको सीख देता है कि क्यों हमें बारिश के अंडरग्राउंड पाइप में भटकना नहीं चाहिए.
टीम को लगा कि गटर में कोई मेढक हो सकता है
जैम प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, लोक निर्माण विभाग की टीम ने कैमरे से लैस एक रोबोट को यह पता लगाने के लिए भेजा था कि ऊपर सड़क पर इतने गड्ढे क्यों दिखाई देते हैं, और उनका प्लास्टर बार बार नीचे क्यों गिरता है. श्रमिकों को जल्द ही सतह के नीचे कुछ और भी भयावह चीज छिपी हुई मिली. जिसने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया. जब उन्होंने रोबोटिक कैमरे को टनल के नीचे इंस्पेक्शन के लिए भेजा तो वह यह जानकर हैरान रह गए कि यह चमकती हुई आंखें किसी मेंढक की नहीं बल्कि एक खतरनाक मगरमच्छ की थी.
A stormwater crew in Oviedo, FL was investigating why potholes were opening up along a busy street, so they sent a 4-wheel robotic camera into the pipes under the road to see what was going on. The robot located a 5 foot long alligator that walked deeper into the pipe as the… pic.twitter.com/BAR8v6nrbn
— Everglades (@everglades) May 11, 2023
1980 में आई फिल्म एलिगेटर की याद दिलाती है ये घटना
यह घटना 1980 में आई फिल्म एलिगेटर की याद दिलाती है. इस फिल्म में लोगों को भी यह भ्रम था कि गटर के नीचे चमकीली आंखों वाला एक जीव है जो कि मेंढक या कुछ और हो सकता है. लेकिन जब उनकी टीम कैमरा लेकर गटर में पहुंची तो उन पर एक बड़े मगरमच्छ ने हमला कर दिया.
रोबोटिक कैमरे ने डराने वाला खुलासा किया
टीम ने बताया कि शुरू में उन्होंने इसे एक टोड समझ लिया था जब हमने इसकी चमकती हुई आंखें देखी थी. लेकिन वीडियो में इसे लेकर कुछ और ही खुलासा हो रहा है. वीडियो में कैमरा जिस सुरंग में जा रहा है वहां दूर से दो चमकती हुई आंखें दिखाई दे रही है जो दिखने में किसी रेप्टाइल की ही मालूम होती हैं. जब रोबोटिक कैमरा उसके नजदीक पहुंचता है तो वह जीव अपना मुंह खोलकर खुद को एक मगरमच्छ साबित कर देता है. परेशान शिकारी अपना मुंह खोले पीछे हटने लगता है, फिर दुम मोड़कर सुरंग में धीरे-धीरे आगे बढ़ता है, जबकि ड्रॉइड उसका पीछा कर रहा होता है. भूमिगत गैटर गोल्फ वीडियो रोबोट के एक गड्ढे में फंस जाने के साथ खत्म हो जाता है, जबकि मगरमच्छ अपने भूमिगत ठिकाने में वापस गायब हो जाता है.
यह भी पढ़ें: जेब काटने से लेकर चोरी करने तक, मध्य प्रदेश के इस स्कूल में बच्चों को बनाया जाता है चोर