महाकुंभ में दिखा पुष्पा का स्वैग, अल्लू अर्जुन के डायलॉग सुनकर पुलिस अफसर भी हो गए खुश
Allu Arjun Lookalike In Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में नजर आया अल्लू अर्जुन का डुप्लीकेट. पुलिसवालों के सामने जब बोला 'झुकेगा नहीं साला' डायलॉग. उसके बाद पुलिस का रिएक्शन देखिए.

Allu Arjun Lookalike In Mahakumbh 2025: भारत में फिल्मों के दीवाने जितने हैं. उसने शायद दुनिया के किसी देश में नहीं होंगे. खासतौर कुछ सुपरस्टार्स की तो भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इनमें साउथ की सुपरस्टार ज्यादा है. थलाइवा रजनीकांत से शुरू हुआ यह सिलसिला मेगा स्टार अल्लू अर्जुन तक आ पहुंच चुका है. हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 यानी पुष्पा द रूल रिलीज. जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का गेटअप और डाॅयलाॅग दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब छाए रहे. हाल ही में प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में एक शख्स बिल्कुल अल्लू अर्जुन के पुष्पा वाले गेट अप में नजर आया. इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन की तरह दिखने वाले उनके इस डुप्लीकेट ने जब पुलिस वालों के सामने 'झुकेगा नहीं साला' सुनाया तो उनका भी मुंह खुला का खुला रहेगा. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है अल्लू अर्जुन के डुप्लीकेट का यह वीडियो.
पुलिस के समाने अल्लू अर्जुन के डुप्लीकेट ने कहा 'झुकेगा नहीं साला'
मेगास्टार अल्लू अर्जुन की एक्टिंग का डंका बज रहा है. पुष्पा द राइज और पुष्प द रूल मूवी में उनकी एक्टिंग बड़ी जानदार रही है. और उनके गेटअप ने सभी को अपना दीवाना बना लिया. और फिर वह डायलॉग 'झुकेगा नहीं साला' तो इतना वायरल हुआ कि बच्चे बच्चे की जुबान पर छा गया. हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में अल्लू अर्जुन के पुष्पा किरदार से प्रभावित होकर एक शख्स ने भी उन्हीं की तरह अपना लुक बना लिया.
यह भी पढ़ें: क्लासरूम में स्टूडेंट से शादी रचाने का वीडियो हुआ था वायरल, अब महिला प्रोफेसर ने खुद दे दिया इस्तीफा
अल्लू अर्जुन की तरह ही गले में सोने की चेन, हाथों में अंगूठियां बढ़ी हुई दाढ़ी और आंखों में चश्मा लगाकर एक शख्स जब प्रयागराज में मौजूद पुलिस के सामने पहुंचा. तो एक बार को तो पुलिस भी हैरान रह गई कहीं सच मालूम अर्जुन तो नहीं आ गया. इसके बाद अल्लू अर्जुन के इस डुप्लीकेट ने पुलिस के सामने 'झुकेगा नहीं साला' डायलॉग बोला सुनकर पुलिस वाले भी हंसे बिना नहीं रह सके. खूब वायरल हो रहा है वीडियो.
#कौशांबी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुष्पा _2 फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन के फैन ने दिखाई एक्टिंग,प्रयागराज कुंभ में स्नान करने जा रहे फैन की एक्टिंग वायरल,सर्किल आफिसर सिराथू और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में दिखाई एक्टिंग ।वीडियो वायरल@telugufilmnagar @FilmiFever pic.twitter.com/tG8B5TCTTl
— संतलाल मौर्य journalist (@santlalmaurya55) February 5, 2025
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के टॉयलेट में नहीं हैं दरवाजे, तस्वीरें हो रहीं वायरल
लोगों ने भी खूब लिये मजे
अल्लू अर्जुन की तरह दिखने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @santlalmaurya55 नाम के अकाउंट ने शेयर किया है. इसके बाद इस वीडियो को शेयर करते हुए और भी लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है 'बस 19-20 का ही फर्क है.' तो एक और यूजर ने इस वीडियो को लेकर कहा है 'पालिका बाजार से खरीदा गया अल्लू अर्जुन.'
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
