Watch Video: साउथ सुपरस्टार अलु अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के साथ-साथ इसका गाना श्रीवल्ली लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग अपनी-अपनी भाषाओं में इस गाने का वर्जन बना रहे हैं. इस गाने के भोजपुरी वर्जन को सुनने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाओगे. यही नहीं सोशल मीडिया पर श्रीवल्ली का भोजपुरी वर्जन आग लगा रहा है.


बता दें कि तेलुगू में श्रीवल्ली गाने को जहां सिड श्रीराम ने गाया है, वहीं  इसके हिंदी वर्जन को बॉलीवुड सिंगर जावेद अली ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके भोजपुरी वर्जन के गाने वाले का नाम तो सामने नहीं आया है, लेकिन उस व्यक्ति की वीडियो जरूर सामने आई है जिसमें वह इस गाने को परफॉर्म करता हुआ दिखाई दे रहा है.


आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया वीडियो 






श्रीवल्ली के भोजपुरी वर्जन को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'भोजपुरी में इतना मधुर संगीत...वाह.' आपको बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में सॉफ्ट सॉन्ग बेहद कम बनते हैं. इसलिए इस गाने की जमकर तारीफ हो रही है. इसके अलावा गाने के फिल्मांकन में जिस तरीके से ग्रामीण इलाके को दिखाया गया है वह अति सुदंर एहसास कराता है.


ढाई मिनट की इस वीडियो को अब तक 58 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि इस वीडियो को 5 हजार से अधिक बार लाइक किया गया है. वहीं वीडियो पर लोगों के जमकर कमेंट आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Watch: वैलेंटाइन के मौके पर प्रेमिका को मनाता दिखा प्रेमी, गुलाब देकर ऐसे जीता लड़की का दिल


Watch: पिता की मौत के बाद छोटे बच्चों ने संभाला नया कारोबार, मेहनत देख नम हो जाएगी आंखें