Alto Price In Pakistan: भारत के मुकाबले पाकिस्तान में बहुत महंगी बिकती है Alto कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
Alto Car Price: पाकिस्तान में ऑल्टो की कीमत 12 लाख रुपये से भी ज्यादा है. टॉप वेरिएंट के लिए यह 17 लाख रुपये से भी ज्यादा तक जाती है.
Alto Car Price In India & Pakistan: पाकिस्तान से कभी भी बेहिसाब महंगाई की खबरें सामने आती रहती हैं. कभी वहां से हजार रुपये किलो अदरक बिकने की खबरें आती हैं तो कभी 300 रुपये दर्जन अंडे बिकने की खबर आती हैं. इसके अलावा बाकि रोजमर्रा के सामान के महंगे होने की भी खबरें आती ही रहती हैं. इससे देश का गरीब तबका बहुत ज्यादा परेशान रहता है. हालांकि, अगर महंगाई हद से ज्यादा बढ़ जाए तो अमीरों को भी खासी दिक्कत होने लगती है.
पाकिस्तान में बहुत महंगी है ऑल्टो कार
ऐसे में अब हमने जब सुजुकी पाकिस्तान की वेबसाइट देखी तो पता चला कि वहां ऑल्टो कार (Alto car price in Pakistan) की कीमत इतनी ज्यादा है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे जबकि भारत में इसकी कीमत मात्र 3.15 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. इससे पहले कि हम आपको बताए कि पाकिस्तान में ऑल्टो की कीमत कितनी है, यह जान लीजिए कि जिस ऑल्टो को भारत में मारुति सुजुकी ऑल्टो नाम से बेचा जाता है, वह पाकिस्तान में सिर्फ सुजुकी ऑल्टो नाम से बिकती है.
12 लाख से ज्यादा है ऑल्टो की कीमत
भारत में मारुति सुजुकी ऑल्टो कार की शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये है जबकि पाकिस्तान में यह कार 12.74 लाख पाकिस्तानी रुपये में मिल रही है. यह कार की शुरुआती कीमत है, यह इसके टॉप मॉडल के लिए 17 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि, भारत और पाकिस्तान की करंसी में काफी अंतर है लेकिन इसकी बावजूद 12.74 लाख रुपये बहुत ज्यादा होते हैं.
करंसी के हिसाब से भी बहुत ज्यादा है कीमत
दरअसल, भारत और पाकिस्तान की करंसी में अंतर है, ऐसे में अगर करंसी रेट के हिसाब से भी देखें तो भारत में 3.15 लाख रुपये में बिकने वाली ऑल्टो को ज्यादा से ज्यादा पाकिस्तान में करीब 6.5 लाख रुपये में बिकना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं है. भारत के मुकाबले इसकी कीमत करीब 4 गुना ज्यादा है.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?