Trending Video: एल्युमिनियम फैक्ट्री में अचानक लगी आग, 50 सेकेंड में तबाह हो गया सब कुछ
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में हुई आगजनी और विस्फोट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है.
![Trending Video: एल्युमिनियम फैक्ट्री में अचानक लगी आग, 50 सेकेंड में तबाह हो गया सब कुछ aluminium factory caught fire everything destroyed in fifty seconds video viral on social media Trending Video: एल्युमिनियम फैक्ट्री में अचानक लगी आग, 50 सेकेंड में तबाह हो गया सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/0830cdd44b33fab77f30d89b515dbd971660228060433457_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fire And Blast In Aluminium Factory: सोशल मीडिया (Social Media) पर आगजनी के कई वीडियोज़ वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं. इन वीडियोज़ को देखने के बाद यूजर्स हैरान रह जाते हैं. जहां भी आग लगती है, वहां नुकसान भी होता है. इन दिनों एक और ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में आग (Aluminium Factory Caught Fire) लगती है और छोटी सी चिंगारी विकराल आग का रूप धारण कर लेती है. शॉर्ट सर्किट के कारण आ लगती है और देखते ही देखते सब कुछ राख हो जाता है.
extruded.aluminium factory pic.twitter.com/StldII7iZz
— That Looked Expensive (@LookedExpensive) August 10, 2022
आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एल्युमिनियम फैक्ट्री में कुछ कर्मचारी काम कर रहे होते हैं. अचानक ही एक मशीन में शॉर्ट सर्किट होता है और चिंगारी निकलती है. देखते ही देखते मशीन आग की चपेट में आ जाती है. इसके बाद और भी कई मशीनों में आग लग जाती है.
50 सेकेंड में राख हुई फैक्ट्री
आप वीडियो में देखेंगे कि मात्र 50 सेकेंड के अंदर-अंदर पूरी फैक्ट्री राख हो जाती है. ऐसा लगता है जैसे फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ है. वीडियो के शुरुआत में ही कर्मचारी आग लगने वाली जगह से दूर चले जाते हैं. हालांकि, फैक्ट्री में इतनी भीषण आग लगी कि सब कुछ तबाह हो गया.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर That Looked Expensive नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. महज कुछ घंटे पहले पोस्टि किए गए इस वीडियो को अभी तक 1 लाख के करीब लोग देख चुके हैं. वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या भी हजारों में है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: पिता ने बेटी से विदाई के वक्त कही ये बात, वीडियो ने जीता नेटिजन्स का दिल
ये भी पढ़ें- Archaeologists ने इजिप्ट में खोला 2500 साल पहले बंद किया गया प्राचीन ताबूत, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)