Video: चॉकलेट से बना दिया डंबल, वर्कआउट करने और खाने के बीच उलझे यूजर्स
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक पेस्ट्री शेफ अमौरी गुइचोन को चॉकलेट से डम्बल को बनाते देखा जा रहा है. चॉकलेट से बना डम्बल एकदम असली लग रहा है.
![Video: चॉकलेट से बना दिया डंबल, वर्कआउट करने और खाने के बीच उलझे यूजर्स Amaury Guichon made a chocolate dumbbell video goes viral on social media Video: चॉकलेट से बना दिया डंबल, वर्कआउट करने और खाने के बीच उलझे यूजर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/1d2a24abebf4983bb11fece07768126e1667888307890212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amaury Guichon Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन हमें कुछ टैलेंट से भरपूर वीडियो (Amazing Video) देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देखना यूजर्स बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में एक शख्स सोशल मीडिया पर सभी को अपनी कला का लोहा मनवाते देखा जा रहा है, इस शख्स का नाम अमौरी गुइचोन (Amaury Guichon) है, जो की एक पेस्ट्री शेफ (Pastry Chef) हैं और कुछ बेहतरीन केक और चॉकलेट (Chocolate) की कलाकृती बनाने के लिए जाने जाते हैं.
सोशल मीडिया पर पेस्ट्री शेफ अमौरी गुइचोन के कई वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं. जिनमें उन्हें चॉकलेट से बेहतरीन कलाकृती बनाते देखा जाता है. उनकी बनाई गई कलाकृति बिल्कुल असली जैसी होती है. जिसे देख असली और नकली में फर्क कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. हाल ही में उन्हें जिम में फिटनेस लेवल को बढ़ाने वाले डम्बल को बनाते देखा जा रहा है.
चॉकलेट से बनाया डम्बल
वायरल हो रही वीडियो को यूट्यूब पर पेस्ट्री शेफ अमौरी गुइचोन ने अपने चैलन पर शेयर किया है. इसमें उन्हें अपने लेटेस्ट चॉकलेट स्कल्पचर को बनाते देखा जा रहा है. वीडियो में अमौरी गुइचोन चॉकलेट बेस से लेकर स्कल्पचर तक को चॉकलेट से ही तैयार करते हैं. वहीं लगातार कई मॉड्यूल्स और टूल्स की मदद से इस चॉकलेट डम्बल को अंतिम शेप देते हैं.
हुनर के कायल हुए यूजर्स
फिलहाल उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिम लवर्स इस वीडियो को देख हैरत में पड़ते हुए यह सोचने को मजबूर हो गए हैं कि वह इससे फिटनेस एक्सरसाइज करें या फिर खा जाएं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 31 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.8 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. यूजर्स लगातार पेस्ट्री शेफ अमौरी गुइचोन के कमाल के हुनर की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: पार्टी में बंदे को बहुत जोर से आया डांस, भांगड़े की बीट पर किया धमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)