Trending: चीता नहीं बिल्ली ही है ये! तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो गईं वायरल
Unique Cat Viral Photos: अमेरिका में एक अद्भुत और आकार में विशालकाय बिल्ली स्पॉट हुई है. बिल्ली की तस्वीर भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है. इस बिल्ली के बारे में जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.
![Trending: चीता नहीं बिल्ली ही है ये! तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो गईं वायरल amazing and big cat spotted in america photos viral on social media Trending: चीता नहीं बिल्ली ही है ये! तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो गईं वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/43ef672002b77716faee47e93d0f2d701659018850_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Exotic Cat Found In America: अमेरिका में एक अद्भुत बिल्ली (Amazing Cat) देखने को मिली है. इस बिल्ली की चमड़ी बिल्कुल एक चीते की तरह है. नारंगी रंग की इस बिल्ली की स्किन पर काले निशाने बने हुए हैं. इस प्रजाति की बिल्ली बेहद खतरनाक होती है. बिल्ली की तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है.
स्ट्रॉन्ग आइलैंड एनिमल रेस्क्यू लीग (Strong Island Animal Rescue League) ने फेसबुक पर कहा कि उसे बुधवार को बिल्ली के बारे में फोन आया और उसी वक्त से वो आवारा घूम रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (एसपीसीए) के रॉय ग्रॉस ने कहा, 'अपने बच्चों की रक्षा करें, अपने पालतू जानवरों की रक्षा करें. वे एक प्रकार के जानवर हैं जो बेहद खतरनाक हो सकते हैं.'
बिल्ली को पकड़ने की तैयारी शुरू
ह्यूमन लॉन्ग आइलैंड (Human Long Island) जो एक पशु वकालत संगठन है, उन्होंने कहा कि बिल्ली को पकड़ने के लिए योजना तैयार कर ली गई है. संगठन की ओर से ये भी कहा गया कि वे न्यूयॉर्क डीईसी और सफ़ोक काउंटी एसपीसीए के संपर्क में हैं और इन अधिकारियों को सूचित किया है कि सेव द एनिमल्स रेस्क्यू फाउंडेशन बड़ी रखने के लिए तैयार है.
'इस बिल्ली को अवैध रूप से रखा गया है'
फेसबुक (Facebook) पोस्ट के अनुसार, इस विदेशी जानवर को मंगलवार को वेस्ट इस्लिप के एक आवासीय खंड के पास घूमते हुए देखा गया था. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इस बिल्ली को किसने ऐसे छोड़ा है. अधिकारियों का मानना है कि यह एक अवैध रूप से रखा गया विदेशी पालतू जानवर है.
ये भी पढ़ें- Viral: अचानक गिरी तीन मंजिला मॉल की बिल्डिंग, निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा
ये भी पढ़ें- Viral Video: बंदर ने टेनिस खिलाड़ी को पकड़ाया तौलिया, उसके बाद जो हुआ वो काफी मजेदार है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)