Video: गजब का टैलेंट! तेज बहती नदी से भालू ने कर लिया मछली का शिकार, वीडियो वायरल
Viral Video: जैसे ही भालू को मछली दिखाई देती है वो फौरन पानी में झपट पड़ता है और मछली को अपने मुंह में दबाकर बाहर निकाल लेता है. ये देखकर यूजर्स भी हैरान हैं.
![Video: गजब का टैलेंट! तेज बहती नदी से भालू ने कर लिया मछली का शिकार, वीडियो वायरल Amazing bear The bear with his experience and skills hunted fish from the fast flowing river viral video Video: गजब का टैलेंट! तेज बहती नदी से भालू ने कर लिया मछली का शिकार, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/3a3ff302cbd8ce4d6c3ff73230c447fd1715586412251855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: भालू एक ऐसा जानवर जिसे सोचने पर एक भोले भाले जानवर की शक्ल आपके जेहन में आती होगी. लेकिन भोला भाला दिखने वाला ये जानवर बड़ा चालाक और खूंखार होता है. भालू कहें या रीछ, या जानवर जितना बड़ा शरीर रखता है उतनी बड़ी बुद्धि भी इसके पास होती है. शिकार करने की जो चालाकी और सटीकता भालू के पास होती है वैसी सिर्फ बड़ी बिल्लियों में ही देखने को मिलती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भालू को तेज बहती नदी में से मछली का शिकार करते हुए दिखाया गया है.
वायरल वीडियो में आप भालू का सटीक निशाना देख सकते हैं, कि कैसे एक भालू तेज बहती नदी से मछली का शिकार कर लेता है. भालू एक नदी के किनारे शिकार पर घात लगाए बैठा हुआ है. नदी का बहाव बहुत तेज है, ऐसे में पहले तो लगता है कि भालू शिकार नहीं कर पाएगा, लेकिन जैसे ही भालू को मछली दिखाई देती है वो फौरन पानी में झपट पड़ता है और मछली को अपने मुंह में दबाकर बाहर निकाल लेता है. ये देखकर यूजर्स भी हैरान हैं कि आखिर तेज बहाव वाली नदी में भालू को मछली दिखी कैसे, और उसने इतना सटीक निशाना कैसे लगाया. आप भी वीडियो को देखकर यही कहेंगे कि ऊपर वाले ने अलग अलग जानवरों को अलग अलग खासियतों से नवाजा है. मछली पकड़ने के बाद भालू वहां से चला जाता है और जंगल में गायब हो जाता है. इसके अलावा पहले भी ऐसे कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर भालू के वायरल होते रहे हैं, जहां भालू ने अपनी चालाकी से इंटरनेट का ध्यान खींचा है.
देखें वीडियो
A Grizzly bear effortlessly catching a fish. pic.twitter.com/fYvJ7sWOiY
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 12, 2024
वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 20.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 1 लाख 53 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स भी इस पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भालू भी पैंथर जैसा निशाना रखते हैं आज मालूम हुआ. एक और यूजर ने लिखा...सीधा साधा दिखने वाला यह जानवर सच में बड़ा चालाक और खूंखार होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...तेज बहाव से शिकार करना ये भालू की चालाकी नहीं बल्कि उसका अनुभव है. इसके अलावा भी कई सारे यूजर्स ने भालू के इस वायरल वीडियो पर कमेंट किए हैं.
यह भी पढ़ें: Video: इंडिगो फ्लाइट में बड़े अनोखे अंदाज में मनाया गया मदर्स डे...यात्रियों को दिया ये खास संदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)