Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर लगातार कई तरह के वीडियो को वायरल होते देखे जाता है. जिसमें रोचक और मनोरंजक तथ्य होने पर यह वीडियो यूजर्स को अपनी ओर तेजी से आकर्षित करते देखे जाते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया में कुछ समय पहले हमने एक वीडियो देखा था जिसमें एक झरने को देखा जा सकता था. इस झरने का पानी तेज हवा के कारण नीचे गिरने के बजाय ऊपर की ओर बहते देखा गया था. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान हुए थे.


फिलहाल इन दिनों एक और झरने का वीडियो वायरल होते देखा जा रहा है. जिसमें उससे गिर रहे पानी को इंद्रधनुष के रंगों में देखा जा सकता है. वीडियो देख यूजर्स हैरान हो रहे हैं. ऐसे नजारे काफी आकर्षक होने के कारण हमेशा से ही यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं. जिसे देख यूजर्स हमेशा से ही उन्हें पास से देखने की इच्छा जाहिर करते देखा जाते रहे हैं.






फिलहाल वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में बताया गया है कि यह इंद्रधनुष के रंगों में दिख रहा यह झरना कैलिफ़ोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क में फिल्माया गया है. कैप्शन में दी गई जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि यह वीडियो योसेमाइट नेशनल पार्क के ग्लेशियर पॉइंट से फ़ोटोग्राफ़र ग्रेग हार्लो ने फिल्माया है.


Watch: कश्मीर के गुलमर्ग में माइनस 14 डिग्री तापमान में शख्स ने गाया गाना, एक्सप्रेशन ने लूटा दिल


जानकारी के अनुसार इस झरना पर पड़ने वाली सुबह की सूर्य की किरणें इसपर इंद्रधनुष के रंगों को बिखेर देती हैं. वहीं तेज हवाएं इसकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करती हैं. दरअसल तेज हवा के चलने के कारण झरने का पानी स्प्रे की गई बूंदों की तरह दिखने लगता है. जिससे की चट्टानों पर रंगों का पूरा स्पेक्ट्रम देखा जा सकता है. फिलहाल वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब होता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 51 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.



Watch: बाइडेन फैमिली में शामिल हुआ नया सदस्य, राष्ट्रपति ने यूं किया स्वागत