कहते हैं जब किसी को किसी से सच्चा प्यार होता है तो वो उम्र, दौलत, जाती, गाड़ी- बंगला नहीं देखता. वो सिर्फ इंसान का दिल और व्यवहार देखता है. इंसान प्यार और भावनाओं में आकर वो कुछ ऐसा कर बैठता है जो हमारे समाज में हलचल पैदा कर देती है. हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में जहां 29 साल की एक स्टूडेन्ट ने प्यार में आकर एक 80 साल के बुजुर्ग से शादी कर ली. जबकि दोनों की उम्र में करीब 51 साल का अंतर है. वहीं शादी के बाद दुल्हन बनीं तेरजेल रासमुस का कहना है कि उनके पति विल्सन रासमुस उनका काफी ध्यान रखते हैं.
तेरजेल ने बताया कि उनकी ये अनोखी प्रेम कहानी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. जब वो दोनों एक स्थानीय अखबार के कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्हे वहीं पहली ही नजर में एक-दूजे को दिल दे बैठे थे. उसके बाद उन दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. इस प्यार से जहां विल्सन को बुढ़ापे में देखरेख करने के लिए जवान बीबी मिल गई, तो वहीं तेरजेल को एक बुद्धिमान पति और उनके जीवन का अनुभव मिल गया. अक्सर माता पिता ऐसे रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पाते हैं, लेकिन तेरजेल की माता-पिता ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया. तो वहीं इस शादी में विल्सन की 56 साल की बेटी गवाह बनी. बतादें कि अब ये कपल एक साथ रहता है और विल्सन तेरजेल को आर्थिक रूप से मदद करते हैं जिससे वो अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकें.
तेरजेल बताती है कि वो अपने पति और शादीशुदा जिंदगी से काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि विल्सन उनकी जिंदगी में चुपके से आये थे. अखबार के कार्यक्रम में पहली बार दोनों तब मिले जब तेरजेल डांस फ्लोर के पास बैठी थीं, उसी समय डांस फ्लोर के पास विल्सन आए और तेरजेल के पास बैठकर उनसे बातचीत की. तेरजेल ने कहा कि वहीं से उनके प्यार की कहानी की शुरुआत हुई. उन्होंने आगे कहा कि मुलाकात के तीन महीने बाद ही उन्होंने शादी का फैसला कर लिया था.
आपको बतादें कि विल्सन की पत्नी की साल 2002 में मौत हो गई थी. उसके बाद से विल्सन ने किसी भी महिला को डेट नहीं किया था. दोनों की उम्र में इतना अंतर होने पर भी इस कपल का मानना है कि वे दोनों एक-दूसरे के लिए बने है.
यह भी पढ़ें-
मिलिंद सोमन Nude Photo पर हुए थे ट्रोल, अब एक्टर ने कहा- ये किसी संस्कृति का अपमान नहीं
Priyanka Chopra का खुलासा- हीरो जितनी फीस मांगी तो मेकर्स ने सेट से भगाने की धमकी दी