ये आराम का मामला है... ऑटो वाले ने अपने लिए लगवाई ऑफिस वाली कुर्सी, वायरल हुई तस्वीर
देश की आईटी राजधानी बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर भी तकनीक से अछूते नहीं हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें ऑटो रिक्शा चालक का जुगाड़ देखकर आप सभी जुगाड़ों को ताक पर रख देंगे
Trending News: बेंगलुरु कर्नाटक की राजधानी और भारत की आईटी राजधानी है. आईटी राजधानी होने के चलते जुगाड़ और तकनीक का रंग यहां के हर बाशिंदे पर चढ़ा हुआ है, जिसे लेकर आए दिन अनोखे वीडियो और तस्वीरें बेंगलुरु से वायरल होती रहती है. हाल ही में एक ऑटो ड्राइवर ने बेंगलुरु में स्मार्ट वॉच से पेमेंट लेने का जुगाड़ बैठाया था तो वहीं अब एक और ऑटो ड्राइवर ने यहां पर जुगाड़ की दुनिया में झंडे गाड़ दिए हैं. ताजा तस्वीरें बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर की वायरल हो रही है जिसमें एक ऑटो वाले ने अपने ऑटो रिक्शा में ऑफिस वाली चेयर को इंस्टॉल कर लिया है. तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें ऑटो चालक के तेज दिमाग का ताजा नमूना दिखाया गया है.
ऑटो ड्राइवर ने किया कमाल का जुगाड़
देश की आईटी राजधानी बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर भी तकनीक से अछूते नहीं हैं, वे आए दिन कुछ न कुछ जुगाड़ लगाते ही रहते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें ऑटो रिक्शा चालक का जुगाड़ देखकर आप सभी जुगाड़ों को ताक पर रख देंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इतना दिमाग लगा कौन रहा है. एक्स पर वायरल तस्वीर में ऑटो रिक्शा चालक ने अपने ऑटो में आराम दायक ऑफिस वाली कुर्सी लगाई हुई है और वो ऑटो चलाते हुए भी आईटी कंपनी के कमरे वाला आनंद ले रहा है. तस्वीर देखकर लग रहा है कि ऑटो ड्राइवर किसी कंपनी में जॉब करना चाहता था, उसकी ये चाहत तो पूरी हुई नहीं तो उसने अपने ऑटो को ही आईटी कंपनी का केबिन बना डाला. अब ऑटो रिक्शा वाले का यह जुगाड़ देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है.
लंबे वक्त तक ऑटो चलाने का आया आइडिया!
आपको बता दें कि लंबे वक्त तक ऑटो चलाने और ट्रैफिक जाम में फंसे रहने से कई ऑटो ड्राइवर्स को बैठने में तकलीफ होने लगती है, जिसके चलते ऑटो ड्राइवर इससे बचने का जुगाड़ सोचते हैं. अब बेंगलुरु तो आईटी हब है तो उसके ऑटो वाले जुगाड़ भी वैसा ही लगाएंगे. इसलिए इस ऑटो ड्राइवर ने भी अपने दर्द और परेशानी से छुटकारा पाने रे लिए ऑफिस चेयर को अपने ऑटो में इंस्टॉल करवा लिया है. ऑफिस चेयर काफी ज्यादा आरामदायक और बैठने में कंफर्टेबल होती है, जिसके चलते लोग अब ऐसे जुगाड़ की तरफ मुतास्सिर हो रहे हैं.
ऐसा सिर्फ बेंगलुरु में ही हो सकता है
सोशल मीडिया पर Shivani Matlapudi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक लाखों लोगों ने देखा है, और कई लोगों ने तस्वीर को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स तस्वीर को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब मुझसे इंतजार नहीं हो रहा, मुझे बेंगलुरु जाकर इसका आनंद लेना है. एक और यूजर ने लिखा...वर्क फ्रॉम ऑटो, भाई वाह, क्या जुगाड़ लगाया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसा सिर्फ बेंगलुरु में ही हो सकता है.