‘टाइटैनिक’ के हीरो को देखते ही उनसे फ्लर्ट करने लगी Amazon CEO की गर्लफ्रेंड! Video हुआ वायरल
Viral Video: ट्विटर पर हॉलीवुड स्टार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज को लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ बात करते हुए देखा जा रहा है.
![‘टाइटैनिक’ के हीरो को देखते ही उनसे फ्लर्ट करने लगी Amazon CEO की गर्लफ्रेंड! Video हुआ वायरल Amazon CEO Jeff Bezos responds to viral video of girlfriend with Leonardo DiCaprio ‘टाइटैनिक’ के हीरो को देखते ही उनसे फ्लर्ट करने लगी Amazon CEO की गर्लफ्रेंड! Video हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/bc01b6c8d687de22eadc07acf85d1ba9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लियोनार्डो डिकैप्रियो के अलावा उनकी गर्लफ्रेंड और एमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस भी नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो पर अब जेफ बेजोस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, इंटरनेट पर जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, वो वीडियो शनिवार को लॉस एंजिल्स में एलएसीएमए आर्ट फिल्म गाला के दौरान का है. इस 6 सेकेंड के वीडियो में ऐसा लगता है कि जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज ने लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ फ्लर्ट किया. इस वीडियो में जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज को लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है, जबकि जेफ बेजोस चुपचाप उनके साथ खड़े थे.
Leo is Mr. Steal Yo Girl pic.twitter.com/PkwcRcoFvS
— Barstool Sports (@barstoolsports) November 7, 2021
लियोनार्डो डिकैप्रियो का यह छोटा सा वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 16 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वायरल वीडियो पर अब जेफ बेजोस ने प्रतिक्रिया देते हुए मजाकिया अंदाज में लियोनार्डो डिकैप्रियो को धमकी दी है.
Leo, come over here, I want to show you something… @LeoDiCaprio https://t.co/Gt2v9JZTNz pic.twitter.com/KqGLB839NI
— Jeff Bezos (@JeffBezos) November 8, 2021
जेफ बेजोस ने ट्विटर पर अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए बेजोस ने लिखा है- लियो, यहां आओ, मैं तुम्हें कुछ दिखाना चाहता हूं. वहीं इस फोटो में जेफ एक बोर्ड के आगे खड़े दिखाई दे रहे है और इस बोर्ड पर लिखा है- खतरे! खड़ी चट्टान! जानलेवा गहराई! जेफ बेजोस का यह ट्वीट भी काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को भी लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- नानी Jaya Bachchan के साथ नातिन Navya Naveli Nanda ने शेयर की फोटो, शानदार बॉन्डिंग के फैन हुए लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)