Radhika Merchant Dance Video: मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) अपनी बचपन की फ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ शादी रचा रहे हैं. अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू, एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शालिया मर्चेंट की बेटी हैं. मंगलवार 17 जनवरी को इनका मेहंदी समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राधिका मेचेंट का किया गया डांस, इंटरनेट पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में राधिका मर्चेंट को खूबसूरत लहंगे में अपने मेहंदी समारोह में शानदार डांस करते हुए देखा गया है.


वायरल वीडियो में अंबानी फैमिली की होने वाली छोटी बहुरानी, फिल्म 'कलंक' के 'घर मोरे परदेसिया' गाने पर डांस कर रही है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. आपको बता दें कि राधिका खुद एक प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर हैं और उन्होंने मुंबई में एक नृत्य अकादमी, श्री निभा आर्ट्स की गुरु भावना ठाकर की गाइडेंस में लगभग 8 साल तक भरतनाट्यम सीखा है. अपने इस डांस वीडियो में राधिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही है और साथ ही इनके डांस ने ऑनलाइन यूजर्स को काफी प्रभावित भी किया है.


वीडियो देखिए:






दिसंबर में हुई थी अनंत अंबानी की सगाई


हम यकीन हैं कि अंबानी फैमिली (Ambani Family) की होने वाली नई बहू के डांस वीडियो को आपने कई बार लूप में भी देखा होगा. मेंहदी समारोह से पहले 29 दिसंबर, 2022 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) को सगाई की रस्म राजस्थान के नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दरबार में हुई थी. अनंत-राधिका बचपन के दोस्त हैं और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अंबानी परिवार की ये शाही शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.


ये भी पढ़ें:


दुल्हन को पंडित जी ने दिया ऐसा धांसू ज्ञान, सुनकर दूल्हे के साथ मेहमान भी हंसने लगे