Viral Ambulence Driver: सोशल मीडिया पर आपके सामने अक्सर ऐसी कहानियां आती रहती हैं. जिन्हें देखने के बाद आपका इंसानियत पर विश्वास और भी मजबूत हो जाता है. ऐसी ही एक कहानी केरल में देखने को मिली है. जहां एक एंबुलेंस कंपनी ने अपने फायदे को साइड में रखते हुए एक मां की इच्छा को पूरा किया है. सोशल मीडिया पर एक एंबुलेंस कंपनी की और उसके ड्राइवर की खूब तारीफ हो रही है. चलिए जानते हैं क्या है यह पूरी कहानी. 


ढाई दिन में 2500 किमी से ज्यादा चलाई एंबुलेंस


केरल में एक शहर है कोल्लम. जहां सौतीश अपनी मां बोधिनी के साथ रहते हैं. 15 साल पहले एक बेहतर जिंदगी की तलाश में सौतीश बंगाल से कोल्लम आए थे. और फिर उनका परिवार कोल्लम ही बस गया. लेकिन सौतीश की मां बोधिनी की इच्छा थी कि वह अपने घर वापस लौटें. सौतीश कोल्लम में एक ईट फैक्ट्री में काम करते थे. एक दिन अचानक उनकी मां की तबीयत खराब हुई और वह पैरालाइज्ड हो गईं. 


इसके बाद उनकी मां की इच्छा हुई कि वह बंगाल वापस अपने रिश्तेदारों से मिलने जाएं. मां की तबीयत खराब थी ऐसे में उन्हें बंगाल वापस ले जाना आसान नहीं था. इसलिए सौतीश ने एंबुलेंस से जाने का फैसला किया. लेकिन एंबुलेंस का किराया काफी महंगा था. ऐसे में  एमिरेट्स एंबुलेंस ने उनकी सहायता की और ढाई दिन में लगभग ढाई हजार किलोमीटर का सफर तय करके सौतीश की मां बोधिनी को कोल्लम से बंगाल पहुंचाया. 


एंबुलेंस ड्राइवर की हर कोई कर रहा है तारीफ


ढाई हजार किलोमीटर का सफर आसान सफर नहीं था. इसलिए सौतीश ने जब एंबुलेंस बुक करने के लिए एंबुलेंस कंपनियों से बात की तो सभी ने किराया काफी बढ़-चढ़कर बताया. लेकिन एमिरेट्स एंबुलेंस के मालिक किरण जी दिलीप ने सौतीश की समस्या को समझा और उन्हें बेहद कम किराए पर एंबुलेंस उपलब्ध करवाई इसके लिए उन्होंने अपना बेस्ट ड्राइवर अरुण कुमार उनके साथ भेजा. 


अरुण कुमार ने भी बूढी मां की तबीयत को ध्यान में रखते हुए पूरी शिद्दत के साथ ढाई दिन के अंदर 2500 से ज्यादा किलोमीटर का सफर तय करके कोल्लम से उन्हें बंगाल पहुंचाया. डॉक्टर ने अरुण कुमार को इस दौरान यह भी बताया था कि वह सिर्फ जरूरी काम जैसे गाड़ी में फ्यूल भरवाने के लिए या फिर खाने के लिए ही रुकें. क्योंकि बोधिनी का तबीयत काफी खराब थी. सोशल मीडिया पर अरुण कुमार की काफी सराहना की जा रही है. 


यह भी पढ़ें: भूत है या फिर कोई एलियन, रात के अंधेरे में लोगों को दिखा डरावना मंजर- वीडियो हुआ वायरल