Elephant Viral Video: वाइल्ड लाइफ हमेशा से ही इंसानों के लिए एक आकर्षण का केंद्र रहा है. हर कोई जंगल में रहने वाले जीवों की लाइफस्टाइल को जानने के लिए आतुर नजर आता है. ऐसे में कई वैज्ञानिकों समेत कई वाइल्ड लाइफ लवर्स को जंगलों में खूंखार जानवरों से लेकर कई तरह के जानवरों की दिनचर्या पर रिसर्च करते देखा जाता है. ऐसे में कई बार कुछ अनोखा देखने को मिल जाता है.
सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख हर कोई दंग रह जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक खूंखार बाघ को घात लगाकर हमला करते देखा जा सकता है. इस वीडियो को देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
बाघ ने किया महावत पर हमला
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @weirdterrifying नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक महावत को जंगल के रास्ते हाथी को ले जाते देखा जा रहा है. इसी दौरान उसके सामने दिख रही घास के मैदान में घात लगाकर बैठा एक बाघ तेजी से सामने आते हुए ऊंची छलांग लगाकर महावत तक पहुंच जाता है.
यूजर्स को भाया वीडियो
इसके बाद महावत भी हिम्मत करके बाघ को दूर भगाने के लिए छड़ी का सहारा लेते नजर आता है. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को देख यूजर्स की सांसें अटक गई हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 3.5 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख हैरान हो रहे यूजर्स इसे काफी खतरनाक बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: गुस्सैल मुर्गी से पंगा कौवे को पड़ा भारी,