एक बच्चे को जन्म लेने में 9 महीने लगते हैं. प्रकृति के बनाए गए तरीके से हर मां अपने बच्चे को 9 महीना गर्भ में रखती है, जिसके बाद वह बच्चे को जन्म देती है. हालांकि, कभी कभी एक बार में दो बच्चे हो जाते हैं जिसे जुड़वा बच्चा कहा जाता है. कभी-कभी तीन भी हो जाते हैं. हालांकि ये नॉर्मल नहीं है. लेकिन कई बार ऐसी खबरें सुनने को मिल जाती हैं जिसे सुनकर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला सिर्फ 5 दिन में दो बार प्रेग्नेंट हो गई. ये सुनकर आप भी समझ नहीं पा रहे हैं होंगे कि ये कैसे हुआ... आइए जानते हैं पूरा मामला.
मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया के सैन पाबलो में रहने वाला एक कपल दोबारा पैरेंट बनने वाले थे क्योंकि इससे पहले एक बार मिसकैरिज हो गया था. सैन पाबलो की ओडलिस और उनके पति एंटोनियो मार्टिनेज प्रेग्रेंसी की खबर सुनकर काफी खुश थे. इसके बाद ओडालिस ने पहला अल्ट्रासाउंड करवाया. तब डॉक्टर ने बताया कि एक नहीं दो बच्चों की मां बनने वाली हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें हैरान होने वाली बात क्या है. दरअसल, ये दोनों बच्चे एक साथ कंसीव नहीं हुए थे. डॉक्टर ने उन्हें बताया कि ये दोनों एक ही हफ्ते में पांच दिन के अंतराल पर अलग-अलग कंसीव हुए थे. ऐसे केसेस बहुत कम ही देखने को मिलते हैं. कई डॉक्टरों का मानना है कि इस तरह का केस होना संभव नहीं है. ओडालिस के गर्भ में भले ही दो बच्चे पल रहे थे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें बताया कि ये जुड़वा नहीं हैं. दोनों पांच दिन के समय के अंतराल में कंसीव हुए हैं.
ये भी पढ़ें -
लड़की ने किया ऐसा प्रैंक, शख्स के उड़ गए होश, तुरंत छोड़कर भागा अपनी जगह
यूक्रेन के लोगों ने रूसी टैंक पर किया कब्जा, जंग के माहौल में खुशी मनाने का वीडियो वायरल