Desi Khaat Price: क्या कभी आप चारपाई पर बैठे हैं? याद है तो बताइए कि आखिरी बार आप चारपाई पर कब बैठे थे? शायद किसी ढाबे या किसी रेस्टोरेंट में. लेकिन अब अगर आप चारपाई खरीदेंगे को कितनी रकम पे करेंगे? शायद दो या चार हजार रुपये. लेकिन अमेरिका में ऐसा नहीं है. यहां चारपाई की इतनी कीमत है कि आप सोच भी नहीं सकते. 


अमेरिका में वैसी एक चारपाई की कीमत आपकी पांच महीने की सैलरी से ज्यादा हो सकती है. अगर आपकी सैलरी एक महीने की बीस हजार रुपए है, तो समझिए कि पूरी पांच महीने की सैलरी देकर भी आप अमेरिका में एक चारपाई नहीं खरीद सकते. ऐसा इसलिए क्योंकि ई-कॉमर्स वेबसाइट Etsy पर चारपाई बिक रही है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये या उससे भी ऊपर बताई जा रही है. यदि आप सूत से बुनी चारपाई लेते हैं, तो 1 लाख 12 हजार 75 रुपये पे करने पड़ेंगे. वहीं,  कलरफुल बुनाई वाला चारपाई सेट लेते हैं, तो उसकी कीमत एक लाख 44 हजार से भी ज्यादा है.




अमेरिका में खूब है चारपाई की डिमांड


वेबसाइट को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमेरिका में चारपाई की डिमांड कितनी बढ़ गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि ई कॉमर्स वेबसाइट पर लिखा है कि यहां सिर्फ चार चारपाई बची है. कंपनी ने आगे लो इन स्टॉक भी लिखा है. प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में इसे मॉडर्न हाउस के लिए रॉयल डेकोर भी बताया है. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है. लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि इतनी रकम में पांच महीने की सैलरी मिल जाएगी. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि भारतीय चीजों को विदेशों में महंगी कीमतों पर बेचा जाता है. एक और यूजर ने लिखा कि इतनी महंगी चारपाई, कभी सोचा नहीं था.


ये भी पढ़ें-


Viral Video: दिल्ली मेट्रो में स्कर्ट पहनकर चढ़ गए दो लड़के, सबके सामने की ऐसी हरकत, देखकर सिर पीट लेंगे आप