अस्पताल ने 5 मिनट के काम के लिए वसूले ढाई लाख से ज्यादा रुपये, महिला ने ऐसे खोली हॉस्पिटल की पोल
कई ऐसे मामले आ चुके हैं जहां अस्पताल की मनमानी सरेआम देखी गई है. एक ऐसा ही मामला अमेरिका से आया है जहां पर एक छोटे से 5 मिनट के काम के लिए अस्पताल वालों ने 2 लाख 69 हजार रुपए का बिल दे दिया.
अस्पताल में बच्चे की डिलीवरी के बाद अक्सर अस्पताल वाले लंबा चौड़ा बिल थमा देते हैं, जिसे देखकर होश उड़ जाते हैं. कई ऐसे मामले भी आ चुके हैं जहां अस्पताल की मनमानी सरेआम देखी गई है. एक ऐसा ही मामला अमेरिका से आया है जहां पर एक छोटे से 5 मिनट के काम के लिए अस्पताल वालों ने 2 लाख 69 हजार रुपये का बिल दे दिया. ये देखकर महिला हैरान रह गई. महिला ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिला ने बताया कि डिलीवरी के समय बच्चे को मां के साथ स्किन टू स्किन टच कराने के लिए भी अलग से चार्ज किया और वो भी 2 लाख 69 हजार रुपये. महिला का नाम मॉर्गन है. मॉर्गन ने वीडियो में लेबर चार्ज पर सवाल उठाया है, उन्होंने बताया कि जब 2 लाख 69 हजार रुपये का बिल आया तो वो शॉक्ड रह गईं. मॉर्गन ने कहा कि जिस तरह से छोटी-छोटी चीजों के लिए भी चार्ज किया गया है, वो हैरान करने वाला था.
उन्होंने बताया कि मेरे बच्चे को मुझ पर रखने के लिए केवल इतना चार्ज किया. हालांकि उन्होंने बताया कि इस बिल का एक बड़ा अमाउंट इंश्योरेंस में कवर हो गया है. मॉर्गन का ये वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरानी जता हैं. एक यूजर ने लिखा- स्किन टू स्किन टच के लिए पैसे चार्ज करना क्रूरता है. ये आपका खुद का बच्चा है, उसके लिए भी पैसा क्यों देना है.
ये भी पढ़ें -
गुस्साए बैल से बेटे को बचाने के लिए उसके आगे कूद पड़ा पिता, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो