पहले लगी 16 हजार करोड़ की लॉटरी, अब शख्स ने खरीदा 200 करोड़ का ऐसा घर, जिसके सामने महल भी फेल
Trending News: अमेरिका में रहने वाले एक शख्स ने जैकपॉट लॉटरी में 16 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम जीती थी. जिसने अब कैलिफोर्निया में 200 करोड़ की कीमत का एक लग्जरी मैंसन खरीदा है.
Trending News: अभिनेता सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल की साल 2000 में आई फिल्म 'हेरा फेरी' का एक सॉन्ग 'देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के' काफी फेमस है. फिल्म में भी तीनों अभिनेता गरीबी से जुझते नजर आते हैं. जिसके बाद उन्हें काफी सारे पैसे मिलते हैं और फिर इसी फिल्म की अगली कड़ी में तीनों को मुंबई के एक आलीशान और महंगे घर में लग्जरी लाइफ जीते देखा गया है.
फिलहाल, फिल्मी सी लग रही यह लाइन हर किसी का सपना हो सकती हैं. ज्यादातर देशों में पैसे जल्दी कमाने के लालच में कुछ लोग लॉटरी का सहारा लेते हैं. लॉटरी के कारण जहां कई लोग कंगाल होते देखे जाते हैं. वहीं कुछ लोग पल भर में ही अमीर बन जाते हैं. हाल ही में एक अमेरिकी शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जिसने 2.04 बिलियन डॉलर तकरीबन 16,000 करोड़ से अधिक का पावरबॉल जैकपॉट जीता.
खरीदा 200 करोड़ का लग्ज़री मैंशन
16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लॉटरी जीतने के बाद शख्स ने अपने लिए कैलिफोर्निया में 200 करोड़ रुपये का लग्ज़री मैंशन खरीदा है. जहां पर उसकी सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा, इसके लिए उसके मैंशन में 5 बेडरूम के साथ 6 बाथरूम और नहाने के लिए एक इनफिनिटी पूल भी है. करोड़ों के इस महल में इसके साथ ही फिल्म देखने के लिए एक थिएटर, गेम खेलने के लिए गेम रूम और कोल्ड प्लंज पूल और एक जिम की भी व्यवस्था की गई है.
लॉटरी ने बदली ही किस्मत
फिलहाल इसकी जानकारी जिसे भी हुई वह दंग रह गया है. लॉटरी को गलत मानने वाले भी एक ही झटके में किसी शख्स को अरबों का मालिक बनाने की क्षमता रखने वाली लॉटरी में दिलचस्पी ले रहे हैं. हमारे देश के कुछ राज्यों में जहां लॉटरी बैन है. वहीं कुछ राज्यों जैसे केरल में आज भी लॉटरी के जरिए कई लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं. केरल में लॉटरी ने कई मजदूरों और खेतों में काम करने वालों दिहाड़ी मजदूरों की जिंदगी को एकदम से बदल दिया है.
यह भी पढ़ेंः Video: मेकअप के जरिए आर्टिस्ट ने खुद को माइकल जैक्सन में बदला,