अब तक कई बच्चों के पिता बन चुके रियल लाइफ 'विक्की डोनर' इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले काइल गोर्डी एक प्रोफेशनल स्पर्म डोनर है. काइल अपना स्पर्म डोनेट करके उन परिवारों की जिंदगी में बच्चों की किलकारियां लाने की कोशिश करते हैं, जो किसी न किसी वजह से इस सुख को हासिल करने में असमर्थ है. काइल गोर्डी अब तक एक या दो नहीं बल्कि 57 बच्चों के बायोलॉजिकल फादर बन चुके हैं. उन्होंने बताया कि वे अब तक 57 बार अपना स्पर्म डोनेट कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें सीरियल स्पर्म डोनर भी कहते हैं.
57 परिवारों का घर खुशियों से भर चुके काइल गोर्डी अपनी फैमिली न बना पाने की वजह से काफी परेशान है. वे बताते हैं कि उन्होंने कई लोगों की अपना परिवार बनाने और बढ़ाने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हालांकि स्पर्म डोनर के इस पेशे ने उन्हें अपने उस सपने को हासिल करने से रोक दिया है, जो सपना वो तमाम बेबस परिवारों का पूरा कर रहे हैं. 30 साल के गोर्डी ने बताया कि उनके लिए एक सीरियस रिलेशनशिप या पार्टनर को ढूंढना बड़ी परेशानी बन रहा है. वे कई महिलाओं से मिले, लेकिन कोई भी उनके साथ लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप में रहना नहीं चाहती.
स्पर्म डोनेटिंग जर्नी
उन्होंने कहा कि कुछ महिलाएं जो अटेंशन देती हैं, वो सिर्फ और सिर्फ उनसे स्पर्म हासिल करना चाहती हैं और मां बनना चाहती हैं. अपनी स्पर्म डोनेटिंग जर्नी के बारे में बताते हुए गोर्डी ने कहा, 'स्पर्म डोनेट करने के दो साल बाद मुझे इस फील्ड में ज्यादा अटेंशन मिली, क्योंकि तब मैं एक्टिवली ज्यादा स्पर्म डोनेट कर रहा था. कुछ ऐसी महिलाएं भी प्रेग्नेंट हुईं, जिनको लेकर मैं काफी हैरान था. मुझे उनके इंस्टाग्राम पर मैसेज मिले.'
नहीं मिल रही सपनों की महिला
उन्होंने कहा कि वो कई महिलाओं के लिए एक अच्छे ऑप्शन थे, क्योंकि वे चाहती थीं कि बच्चे के जिंदगी में डोनर एक बायोलॉजिकल फादर के रूप में मौजूद रहे. गोर्डी अब तक 57 बच्चों के पिता बन चुके हैं. हालांकि उनके मन में अपनी फैमिली न बना पाने की कसक है. उन्हें अपने पेशे को लेकर कोई पछतावा नहीं है. लेकिन अब वो यह महसूस करने लगे हैं कि अपने सपनों की महिला मिलना उनके लिए मुश्किल है. काइल ने पहली बार 2014 में अपना स्पर्म डोने किया था. पिछले 9 सालों में उन्होंने चार दर्जन से ज्यादा महिलाओं की मां बनने में मदद की है. वे कहते हैं, 'मेरा यौन संबंध ना बनाने का एक कारण यह भी है कि मैं अपने स्पर्म को बचाना चाहता हूं, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं मां बन सकें.
ये भी पढ़ें: इंजेक्शन से लगता है डर! अब पीने वाली कोविड वैक्सीन पर एक्सपर्ट का फोकस, पहला ट्रायल पूरा