(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिका में बर्गर खाने के बाद फैला खतरनाक वायरस, अब कंपनी पर आग बबूला हो रहे लोग
E Coli Virus In Burger: अमेरिका में बर्गर खाने से 49 लोग बीमार पड़ गए हैं. तो वहीं एक शख्स की मौत भी हो गई है. अब सोशल मीडिया पर कंपनी को लोग खूब लताड़ लगा रहे हैं और खूब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
E Coli Virus In Burger: भारत में अब लोग हो फास्ट फूड की ओर आकर्षित हो रहे हैं. पिछले कुछ सालों में वास फूड खाने वालों की तादाद में दिन-ब-दिन काफी बढ़ती जा रही है. लोग पिज्जा, चाऊमीन, मोमोज और बर्गर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फास्ट फूड खाना यूं तो सेहत के लिए हानिकारक होता है. क्योंकि इसमें पोषण कम होता है और कैलोरी ज्यादा होती हैं.
आपके शरीर में फैट बढ़ाने में और कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में इसका बड़ा हाथ होता है. लेकिन यह कई और बीमारियों को भी दावत दे सकता है. हाल ही में अमेरिका में बर्गर खाने से 49 लोग बीमार पड़ गए हैं. तो वहीं एक शख्स की मौत भी हो गई है. अब सोशल मीडिया पर कंपनी को लोग खूब लताड़ लगा रहे हैं और खूब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
अमेरिका में बर्गर से फैला वायरस
फास्ट फूड लवर्स के लिए एक बेहद बुरी खबर आई है. और खास तौर पर जिन्हें बर्गर पसंद होता है. उनकी तो रातों की नींद उड़ सकती है. अमेरिका में हैमबर्गर कर खाने से कई लोग बीमार हो गए हैं. और यह हैमबर्गर किसी लोकल कंपनी का नहीं बल्कि अमेरिका की नंबर वन बर्गर कंपनी मैकडॉनल्ड'स का है. बताया जा रहा है कि अमेरिका के 10 राज्यों में मैकडॉनल्ड'स के बर्गर में इंफेक्शन फैला.
जिसमें कोलोरेडो और नेब्रास्का में काफी लोग प्रभावित हुए. हैमबर्गर के अंदर ई.कोली वायरस की वजह से लोग की तबीयत बिगड़ गई. 50 के गरीब लोग अस्पताल में भर्ती करवाने पड़े. तो वहीं इस वायरस वाले बर्गर से एक शक्स की मौत भी हो गई. और सोशल मीडिया पर अब लोग कंपनी को खूब लताड़ लगा रहे हैं और गुस्सा जाहिर कर रहे है.
यह भी पढ़ें: 'सिर्फ मौत पर ही मिलेगी छुट्टी, कार एक्सीडेंट की फोटो भेजने पर बेरहम बॉस ने दिया जवाब
कंपनी पर कई लोग हो रहे हैं आग बबूला
मैकडॉनल्ड'स के हैंबर्गर में ई.कोली वायरस के होने के बाद कंपनी ने अपने लगभग सभी आउटलेट्स के मेनू से बर्गर हटा लिया है. कंपनी ने इस बात को लेकर सुनिश्चित किया है कि वह सभी लोगों को सुरक्षित खाना मुहैया करवाएगी. लेकिन लोगों के बीमार होने के बाद और एक शख्स की मौत होने के बाद अब सोशल मीडिया पर मैकडॉनल्ड'एस कंपनी को लेकर लोगों का काफी गुस्सा फूट रहा है. लोग कंपनी पर खूब आग बबूला हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिया गेट पर रशियन लड़की के आगे अजीब डांस करने लगा शख्स, भड़क गए लोग
बता दें अभी हाल ही में है अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप मैकडॉनल्ड'स एक आउटलेट में गए थे. बहारों ने कुछ लोगों को फ्री मील दिए थे. सोशल मीडिया पर अब डोनाल्ड ट्रंप को भी हैंबर्गर में ई.कोली वायरस को लेकर ट्रोल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: शारदा यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों के बीच हुआ दंगल, आपस में भिड़े कई गुट- वीडियो वायरल