एयरपोर्ट पर सामान का गुम होना कोई नई बात नहीं है. कई बार ऐसा देखा गया है कि पैसेंजर्स का सामान ऐसा गुम होता है कि लाख खोजने के बावजूद मिलता नहीं है. कई बार तो लगेज के एक्सचेंज हो जाने के भी मामले सामने आए हैं. ये सब मामले तो आम हैं. लेकिन अमेरिका से जो मामला सामने आया है, वो बेहद ही चौंकाने वाला है. अमेरिका के ओरेगॉन में एक महिला को अपना सूटकेस चार साल बाद वापस मिला है. शिकागो से उड़ान भरने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में महिला का बैग गायब हुआ था. हालांकि उस वक्त लाख ढूंढे जाने के बावजूद वो नहीं मिल सका.
एप्रिल गेविन ने टिकटॉक पर अपलोड वीडियो में बताया कि उनका बैग अगस्त 2018 में उस समय गायब हो गया था, जब वो एक बिजनेस ट्रिप से वापस लौट रही थीं. कई वक्त तक लापता रहने के बाद यानी चार साल के बाद उन्हें खोया हुआ सूटकेस वापस मिला. गेविन ने कहा कि उन्हें यूनाइटेड एयरलाइंस ने सूटकेस खोने पर आंशिक रूप से मुआवजा दिया था. हालांकि इस हफ्ते उन्हें एक कॉल आया कि होंडुरास से आने के बाद टेक्सास के ह्यूस्टन में खोया सूटकेस मिला गया है.
सूटकेस में मौजूद सामान जस का तस
गैविन ने एक वीडियो में कहा, 'बैग होंडुरास में था. लेकिन कौन जानता है कि यह कहां गया था. सूटकेस होंडुरास से आया था और टेक्सास के ह्यूस्टन में था. उन्होंने मुझे फोन करके जानकारी दी.' गेविन ने कहा कि सूटकेस थोड़ा सा क्षतिग्रस्त हो गया है. लेकिन उसमें जो सामान था, वो अब भी वैसा का वैसा ही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि एयरलाइन ने उन्हें यह बताया कि सूटकेस को ट्रैक नहीं किया जा सका, क्योंकि शिकागो जाने से पहले चेक-इन के दौरान ही इसे ठीक से स्कैन नहीं किया गया था. इससे पहले दिसंबर में तुर्की की यात्रा के दौरान एक स्कॉटिश महिला का बैग खो गया था, जो पांच महीने बाद वापस मिला था.
ये भी पढ़ें: Viral Video: रिहायशी इलाकों से गुजरते वक्त धुंधली हो जाती हैं सिंगापुर ट्रेन की खिड़कियां, चौंका देगा ये वीडियो