US Lightning World Record: अमेरिका में आसमानी बिजली (Lightning) चमकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. बताया जा रहा है कि अमेरिका में ये सबसे लंबी दूरी तक बिजली चमकने का रिकॉर्ड है. लंदन से हैम्बर्ग की दूरी तक बिजली चमकने का अद्भुत नजारा देखा गया. बिजली चमकने की ये दूरी करीब 770 किलोमीटर तक थी. अमेरिका के मौसम विभाग का कहना है कि इससे पहले 29 अप्रैल 2020 को मिसिसिपी (Mississippi ), लुइसियाना (Louisiana) और टेक्सास (Texas ) में बिजली 768 किलोमीटर या 477.2 मील दूर तक चमकी थी. उस दौरान भी एक नया रिकॉर्ड बना था. इस बार जो आसमानी बिजली चमकी वो न्यूयॉर्क (New York) शहर और कोलंबस, ओहियो या लंदन और जर्मन शहर हैम्बर्ग के बीच की दूरी के समान है.


अमेरिका में आसमानी बिजली चमकने का रिकॉर्ड


विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organization) के क्लाइमेट एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार सबसे अधिक वक्त तक बिजली चमकी थी. हालांकि ये कितनी देर तक चमकी थी इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है. 18 जून साल 2020 को उरुग्वे और उत्तरी अर्जेंटीना में बिजली चमकी थी जो 17.1 सेकेंड तक रिकॉर्ड की गई थी. इससे पहले 4 मार्च 2019 को उत्तरी अर्जेंटीना में चमकी बिजली (Lightning) से ये 0.37 सेकेंड अधिक वक्त था. विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) के क्लाइमेट एक्सपर्ट रान्डेल सर्वेनी ने बताया कि ये रिकॉर्ड सिंगल लाइटनिंग फ्लैश का है. आकाशीय बिजली की चमक की लंबाई और यह कितनी देर तक चमकती है, इस प्रक्रिया में पिछले कुछ सालों में तेजी से विकास हुआ है.


ये भी पढ़ें: Partygate Scandal: लॉकडाउन में पार्टियों के आयोजन पर पीएम जॉनसन ने मांगी माफी, हुआ था नियमों का घोर उल्लंघन


बिजली गिरने से हर साल जाती है सैकड़ों लोगों की जान


WMO प्रमुख पेटेरी टालास (Petteri Taalas) ने कहा कि बिजली (Lightning) एक बड़ा खतरा है जो हर साल कई लोगों की जान ले लेती है. आकाशीय बिजली (Lightning) का कड़कना और गिरना एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है. WMO ने बताया कि केवल बिजली से सुरक्षित स्थान बड़ी इमारतें हैं जिनमें वायरिंग और प्लंबिंग के जरिए सुरक्षा को लेकर ख्याल रखा गया है. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी तापमान, वर्षा और हवा सहित विभिन्न मौसम और जलवायु संबंधी आंकड़ों के लिए आधिकारिक वैश्विक रिकॉर्ड रखती है.


ये भी पढ़ें: Ukraine Conflict: अमेरिका ने कहा- यूक्रेन संकट पर कूटनीतिक हल निकले तो बेहतर, अगर रूस ने हमला किया तो हम पूरी तरह से तैयार