काश मैं पुतिन की मां होती... रूस-यूक्रेन में जंग के बीच अमेरिकी अभिनेत्री हुईं इस वजह से ट्रोल
गुरुवार को सुबह पड़ोसी यूक्रेन पर हमला करने के लिए अपने सैनिकों को आदेश देने के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मां बनने की इच्छा को लेकर अभिनेत्री मैककॉर्ड ( AnnaLynne McCord) ने ये वीडियो अपलोड किया.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. दुनियाभर भर में इस जंग की वजह से भय का माहौल बना हुआ है. इस बीच एक अमेरिकी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो डाला है जिसकी वजह से वो बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. अमेरिकी अभिनेत्री एनालिन मैककॉर्ड (AnnaLynne McCord) की ओर से रूस और यूक्रेन के बीच शांति की अपील करने की एक कोशिश सोशल मीडिया पर उनके लिए उल्टा पड़ गया. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की मां बनने की अपनी इच्छा जताई. अभिनेत्री को इस वीडियो के जरिए अपनी लिखी कविता के लिए ऑनलाइन मजाक उड़ाया गया.
'काश मैं पुतिन की मां होती'
सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो में अमेरिकी अभिनेत्री (American Actress) एनालिन मैककॉर्ड ने कहा कि प्रिय राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, मुझे बहुत खेद है कि मैं आपकी मां नहीं हूं. 34 वर्षीय अभिनेत्री का ये वीडियो करीब 2 मिनट 20 सेकंड का है जिसमें उन्हें पुतिन की मां बनने की इच्छा जताते हुए सुना जा सकता है. गुरुवार को सुबह पड़ोसी यूक्रेन पर हमला करने के लिए अपने सैनिकों को आदेश देने के बाद मैककॉर्ड ने रूसी राष्ट्रपति को लेकर ये वीडियो अपलोड किया. वीडियो में अभिनेत्री मैककॉर्ड इस बारे में बात करती दिखती हैं कि पुतिन का जीवन कैसे अलग होता अगर वह उनसे प्यार से गले मिलते.
Dear Mister President Vladimir Putin… pic.twitter.com/LbDFBHVWJf
— AnnaLynne McCord (@IAMannalynnemcc) February 24, 2022
अमेरिकी अभिनेत्री हुईं ट्रोल
वीडियो में अभिनेत्री कहती हैं कि काश मैं तुम्हारी मां होती, अगर दुनिया ठंडी होती तो मैं तुम्हें गर्म करने के लिए मर जाती. मैं तुम्हें जीवन देने के लिए मर जाती लेकिन वह रूसी नेता की मां बनने के लिए काफी देर से पैदा हुई. हालांकि 34 वर्षीय अभिनेत्री ने कविता में संकेत दिया है कि वह लाक्षणिक रूप से बोल रही थी और वास्तव में अपनी मां के संदर्भ में रूस का जिक्र कर रही थी. कई लोगों ने अभिनेत्री की आलोचना की है जबकि कुछ लोगों ने तर्क दिया है कि उनका मतलब अच्छा था. बहरहाल रूस की ओर से यूक्रेन (Ukraine) पर हमले में 137 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. इस जंग के बीच अमेरिका ने रूस पर कई और प्रतिबंध भी लगा दिए हैं.
ये भी पढ़ें:
यूक्रेन पर रूस के हमले से दुनियाभर में दहशत, जंग के बीच अमेरिका ने जर्मनी भेजे 7000 अतिरिक्त सैनिक
जंग पर जाने से पहले बेटी से मिला पिता, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वायरल हो रहा ये इमोशनल वीडियो