SRK की फिल्म मैं हूं ना के गाने पर अमेरिकी ने किया मस्त डांस, आप भी देखकर लगेंगे थिरकने
Viral Video: शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना (Shah Rukh Khan Main Hoon Na) के एक गाने "चले जैसे हवाएं" पर एक अमेरिकन को डांस करते इस वीडियो में दिखाया गया है.
![SRK की फिल्म मैं हूं ना के गाने पर अमेरिकी ने किया मस्त डांस, आप भी देखकर लगेंगे थिरकने American dancing on SRK Movie Main Hoon Na song with perfect dance steps viral video on social media SRK की फिल्म मैं हूं ना के गाने पर अमेरिकी ने किया मस्त डांस, आप भी देखकर लगेंगे थिरकने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/c8780c789d7011db8be2285bfef926371660830064624452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Main Hoon Naa Song: एक्टिव सोशल मीडिया यूजर्स हर ट्रेंड से बखूबी वाकिफ होते हैं. यदि आप इंस्टाग्राम के एक्टिव यूजर (Instagram Active User) हैं तो आपने एक ऐसे व्यक्ति के वीडियो देखे होंगे, जो लोकप्रिय रूप से 'डांसिंग डैड फ्रॉम यूएस' (Dancing Dad from US) के नाम से जाना जाता है. ये शख्स कई वायरल हो रहे गानों और सदाबहार बॉलीवुड गानों (Bollywood Songs) पर डांस करते हुए अपना वीडियो बनाते अक्सर इंस्टाग्राम पर देखें जाते हैं.
इस बार उन्होंने "मैं हूं ना" के मशहूर गाने "चले जैसे हवाएं" को चुना, जो फिल्म में अभिनेत्री अमृता राव पर फिल्माया गया था. शाहरुख खान-सुष्मिता सेन अभिनीत ये फिल्म फिल्म 2004 में रिलीज़ हुई थी. वीडियो में इस अमेरिकी आदमी को खुशी से थिरकते और गाने पर लिप-सिंक करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो देखें:
,View this post on Instagram
वीडियो को मिला यूजर्स का प्यार
सिर्फ एक दिन पहले पोस्ट किए जाने के बाद इस वीडियो (Dance Video) को इतनी जल्दी 6 हजार से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं. इस पोस्ट पर नेटिज़न्स के कई कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "आप इस पर नाचते हुए बहुत खुश लग रहे हैं! अद्भुत!" एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया कि, "मेरा पसंदीदा गीत." वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि, "तुम बहुत प्यारे हो."
ये भी पढ़ें:
Watch: मियां-बीवी के प्यार और देखभाल का कायल हुआ इंटरनेट, देखिए ये वायरल वीडियो
Funny Video: छोटे बच्चे ने गलती से पी ली Beer, अचानक पिता ने देखा और बदल गया सारा माहौल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)