(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Trending: भारत के हर घर में मिलने वाली ये चीज अमेरिका में मिल रही है इतनी महंगी, कीमत उड़ा देगी होश
Trending News: पुराने से पुराने लुक्स, ड्रेस और एसेसरीज आज फिर से रेट्रो फैशन के नाम पर रिपीट किए जा रहे हैं. ऐसी ही एक हैरान करने वाली फैशन से जुड़ी खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं.
Monkey Cap Price In America: फैशन मौसम के हिसाब से बदलता ही रहता है. हर मौसम में फैशन के रंग भी खूब निराले दिखाई देते हैं. दुनिया भर में सभी देश फैशन के मामले में एक दूसरे से सीख लेते हैं और फैशन सेंस को कॉपी करते दिखाई देते हैं. फैशन के मामले में एक चीज बेहद खास है. आज के समय में कोई भी कुछ भी पहनकर उसे फैशन का नाम दे सकता है. पुराने से पुराने लुक्स, ड्रेस और एसेसरीज आज फिर से रेट्रो फैशन के नाम पर रिपीट किए जा रहे हैं. ऐसी ही एक हैरान करने वाली फैशन से जुड़ी खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं.
दरअसल, भारत में मंकी कैफ नाम से मशहूर टोपा अमेरिका में इतना डिमांड में है कि इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दशकों पहले से सर्दी से बचने के लिए भारत में बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी लोग मंकी कैप पहनते हैं, ये हर घर में आसानी से मिल जाएगा. वहीं अब इसका फैशन अमेरिका में लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. अकसर आपने लोगों को इस तरह के कैप पहने देखा होगा. ऐसा ही कैप अमेरिका में हजारों रुपये में मिल रही है और लोग इसके बहुत चाव से खरीद रहे हैं.
Experience the beauty of winter in a very cozy way 😍😍
— Genius Gadgets (@shopvaley_com) October 27, 2021
This is the perfect addition to your winter wardrobe with our stylish winter set✨✨
Limited Stock
🛒 Get Yours TODAY! https://t.co/MOihXbUpjq pic.twitter.com/zjqNa1wMIz
अमेरिकन ब्रांड Shop Alley के ऑनलाइन पोर्टल पर मंकी कैप से मिलता जुलता एक कैप देखने को मिलता है. मंकी कैप डिजाइन को ही मॉडीफाई करके इस कैप को डिजाइन किया गया है. इस कैप में आज की डिमांड के हिसाब से मास्क को एड कर दिया गया है. इसके साथ ही गले में स्कार्फ को ऐड किया है. लेकिन कैप के डिजाइन में तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए लेकिन इसकी कीमत आपके होश फाख्ता कर सकती है. इसका कीमत 30 डॉलर रखा है, यानी कि भारतीय करंसी के हिसाब से 2200 रुपये.
ये भी पढ़ें: Watch: स्कूल में शांत खड़ी लड़की पर हो गया ऐसा जोरदार हमला, वीडियो देख कांप उठेगा दिल
अमेरिका में 2200 रुपये में मिलने वाला ये कैप भारत में महज 200-300 रुपये में खरीदा जा सकता है. लोग इस कीमत पर काफी हैरानी जता रहे हैं. इसके साथ ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अमेरिकन लोगों को एडवाइज देते हुए कह रहे हैं कि उन्हें भारत आकर कपड़ो की शॉपिंग करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Watch: कोरोना की तीसरी लहर को भूल बंदरों से परेशान हुए इस शहर के लोग, हो गई ऐसी हालत कि घर छोड़ने पर मजबूर