Trending News: इशारों को अगर समझो राज को राज रहने दो. ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. कई राज ऐसे होते हैं जो छिपे ही रहे तो ही बेहतर होता है. कई बार अगर राज से पर्दा गिर जाए तो यह परेशानी का सबब बन जाता है. जिसकी कीमत आपको बहुत भारी चुकानी पड़ सकती है. हाल ही में एक कपल ने अपनी वंशावली जानने के लिए डीएनए टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और उनके होश फाख्ता हो गए.


पति पत्नी ने नस्ल पता करने के लिए कराया DNA टेस्ट


कहानी है अमेरिका के रहने वाले सेलिना और जोसफ क्विनोस की, जो आपस में पति पत्नी है. 10 सालों से हंसी खुशी दांपत्य जीवन का मजा उठा रहे इस कपल की लाइफ में अचानक भूचाल आ गया. हुआ यूं कि एक दिन दोनों ने अपनी वंशावली जानने का फैसला किया इसलिए उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट कराने का फैसला लिया. आपको बता दें कि विदेशों में डीएनए टेस्ट का कल्चर आसान और आम होता है, जिससे किसी को मुश्किल नहीं होती. जब इस टेस्ट की रिपोर्ट सामने आई तो इस कपल के होश उड़ गए. जी हां, रिपोर्ट में दोनो को भाई बहन बताया गया था. हालांकि दोनों चचेरे भाई बहन थे.


यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल


इसलिए कराया DNA टेस्ट


डीएनए जांच को लेकर सेलिना एक पॉडकास्ट में कहती हैं कि उनके मन में कई दिनों से काफी सारे सवाल उठ रहे थे, उनमें से एक सवाल ये भी था कि उन्हें अपनी विरासत के बारे में जानना था. मेरी बेटी का रंग काफी गहरा है और मेरे बाल घुंघराले हैं, मेरा बेटा गोरा है. लोग मुझसे अक्सर पूछा करते थे कि आप कौन हैं और आपका बैकग्राउंड कहां से है. मैं केवल यही पता करना चाहती थी कि मैं अमेरिकन हूं या नहीं.


यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल


सच जानकर उड़ गए होश


डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार सेलिना और जोसफ क्विनोस ने अपना डीएनए टेस्ट कराया तो दोनों रिपोर्ट देखकर दंग रह गए. दोनों को यह जानकर झटका लगा कि दोनों आपस में चचेरे भाई बहन हैं. हैरानी की बात तो ये है कि तीन पीढ़ियां गुजर जाने के बाद भी उन्हें इसकी भनक तक नहीं थी. अमेरिका के कोलोराडो के रहने वाले इस कपल की कहानी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है.


यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह